वर्तमान शिछा व्यवस्था से बढ़ी बेरोजगारी 
वर्तमान शिछा व्यवस्था से बढ़ी बेरोजगारी 

कमलेश मिश्र (सम्पादक )

धर्मवीर भारती पुरस्कार से नवाजे गये साहित्यकार विजय शंकर पान्डेय ने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर चपरो गांव के पूरा चन्देल के जूनियर हाईस्कूल के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि लार्ड मैकाले की शिक्षा नीति से देश में बेरोजगारी बढ़ी है। आज का युवा  पढ़ लिख कर भी रोजगार से वंचित है । क्योंकि वह रोजगारपरक शिछा पा ही नहीं रहा है। इस अवसर पर उन्होनें स्कूल के बच्चों को पुरस्कार बितरित किया।

कार्यक्रम का संचालन ग्रामसभा चपरो के प्रधान प्रतिनिधि सुरेश तिवारी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भुवर पयासी (नेता जी ) बीडीसी राजेन्द्र तिवारी,जयशंकर पान्डेय, धीरेन्द्र पान्डेय, सुरेन्द्र तिवारी, व ग्राम प्रधान चपरो भी मौजूद रहे।