सावधान भारत

 



नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कोरोना का कहर पूरे चीन को दहला रहा है। मरने वालों का आंकड़ा आठ सौ को पार कर चुका है। वहीं दिल्ली में चीन से लौटी महिला समेत तीन लोगों में कोरोना वायरस से मिलते-जुलते लक्षण के सामने आने के बाद राम मनोहर लोहिया अस्पताल में हड़कंप मच गया।


अस्पलात में भर्ती मरीज, रक्त के नमूनों को प्रयोगशाला में भेजा 
मरीजों को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके लक्षणों के बाद दिल्ली की प्रयोगशाला में उनके नमूनों को भेजा गया है। आरएमएल हॉस्पिटल की चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मिनाक्षी भारद्वाज ने कहा कि तीनों संदिग्ध मरीजों की उम्र 24 से 48 साल के बीच है और उन्हें सोमवार को भर्ती कराया गया है और उनके सैंपल लेकर आईसीएमआर-एनआईवी पुणे प्रयोगशाला भेज दिया गया है।