बाबा धाम मे रजत जयंती के रूप मे भव्यता से मनेगा महाशिवरात्रि पर एकता महोत्सव
तैयारियो को लेकर आयोजन समिति ने किया बैठक मे मंथन
लालगंज, प्रतापगढ़। पौराणिक स्थली बाबा घुइसरनाथ धाम मे इस वर्ष महाशिवरात्रि पर होने वाला राष्ट्रीय एकता महोत्सव रजत जयंती के रूप मे मनाया जाएगा। आगामी बीस तथा इक्कीस एवं बाइस फरवरी को होने वाले तीन दिवसीय महोत्सव की भव्यता को लेकर सोमवार को बाबा धाम तथा यहां अलग अलग तैयारियों को बैठक के जरिये अंतिम रूप दिया गया। बैठको मे बाबा धाम मे साफ सफाई के जनजागरण अभियान तथा स्वैच्छिक योगदान पर जोर दिया गया। वहीं महोत्सव को लेकर प्रचार प्रसार अभियान के साथ अन्य प्रबन्धो पर भी मंथन किया गया। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी ने की। उन्होने बताया कि रजत जयंती महोत्सव के रूप मे पचीसवें महोत्सव को यादगार बनाने के लिए इस बार इसे और भव्यता दी जाएगी। आयोजन समिति ने पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी तथा विधायक आराधना मिश्रा मोना के निर्देशो के तहत कार्ययोजना पर मुहर लगाई। संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। इस मौके पर सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, ब्लाक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह ददन, सुधाकर पाण्डेय, आशीष उपाध्याय, रामबोध शुक्ल, सुधीर तिवारी, अशोक सिंह, दृगपाल यादव, डा. अमिताभ शुक्ल, लाल कृष्ण प्रताप सिंह, रामकृपाल पासी, विशालमूर्ति मिश्र, आशुतोष मिश्र, शिव बहादुर सरोज, छोटेलाल सरोज, पप्पू तिवारी, रामचंद्र तिवारी, राजू पाण्डेय, प्रीतेन्द्र ओझा, भइयाराम तिवारी, विनय शुक्ल, सत्येन्द्र सिंह, विकास मिश्र, हृदय नारायण मिश्र, मुन्ना शुक्ला, प्रवीण शुक्ल आदि रहे।
आधा दर्जन के खिलाफ विद्युत चोरी अधिनियम का केस
लालगंज, प्रतापगढ़। विद्युत विभाग की आकस्मिक छापेमारी मे आधा दर्जन से अधिक आरोपियो के खिलाफ विद्युत चोरी अधिनियम का पुलिस ने रविवार की रात केस दर्ज किया है। विद्युत उपकेंद्र भटनी के अवर अभियंता शिवचंद्र मौर्य ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती बीस जनवरी को दिन मे दो बजे विभाग ने मनुहार तथा नरायनपुर मे आकस्मिक छापेमारी की। इसके तहत मनुहार के अजय सिंह तथा नरायनपुर के धर्मेन्द्र वर्मा व रामनिहोर वर्मा को विद्युत चोरी का आरोपी पाया गया। इधर विद्युत प्रवर्तन दल के उपनिरीक्षक लालजी ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती तेईस जनवरी को दिन मे तीन बजे आकस्मिक छापेमारी मे विरसिंहपुर के सुरेश तिवारी, प्रदीप तिवारी, छेदीलाल तथा श्याम सुंदर तिवारी को विद्युत चोरी का आरोपी पाया गया। तहरीर के आधार पर आरोपियो के खिलाफ विद्युत चोरी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
संयुक्त अधिवक्ता संघ के चुनाव मे तीन सौ सतहत्तर मतदाता करेगें मतदान, नामांकन आज से
लालगंज, प्रतापगढ़। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अठारह फरवरी को होने वाले चुनाव को लेकर सोमवार की शाम चुनाव समिति ने अंतिम सूची जारी कर दी। एल्डर कमेटी के परामर्श पर सूची को विस्तारित किया गया है। अब तहसील एवं दीवानी न्यायालय के तीन सौ सतहत्तर अधिवक्ता संघ के सदस्य के रूप मे नई कार्यकारिणी का चुनाव करेगें। चुनाव समिति की हुई बैठक मे अंतिम सूची पर मुहर लगाने के साथ आज मंगलवार से शुरू होने वाले प्रत्याशियो के नामांकन को गुरूवार तक कराए जाने पर विचारविमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए चुनाव समिति के अध्यक्ष कमलेश तिवारी ने बताया कि प्रत्याशियो द्वारा प्रातः दस बजे से अपरान्ह तीन बजे तक तहसील परिसर स्थित चुनाव कार्यालय मे नामांकन दाखिल किया जाएगा। बैठक का संचालन महामंत्री विनोद मिश्र ने किया। इस मौके पर मीडिया प्रभारी दीपेन्द्र तिवारी, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, टीपी यादव, शिवाकांत उपाध्याय, वीरेन्द्र सिंह, संजय सिंह, राजेश तिवारी, बीडी पटेल, करूणाशंकर मिश्र, मो. असलम आदि रहे। इधर अंतिम सूची जारी होने के बाद तहसील मे दावेदारो द्वारा नामांकन की तैयारियों की भी सरगर्मी बढ़ी दिखी। दावेदारो द्वारा समर्थक साथियो से मंत्रणा कर नामांकन को जोरदार बनाए जाने का भी उत्साह परिसर मे दिखा।
प्लांट से उडाई मोटर व बैटरी, दी तहरीर
लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली नगर के कादीपुर निवासी शेषकुमार दुबे की कंपनी द्वारा लालगंज कोतवाली के सगरा सुंदरपुर इलाके मे मार्ग निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए कंपनी द्वारा गिरधरसहाय गांव के समीप लौहपुरूष शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज के सामने प्लाण्ट लगाया गया है। रविवार की रात अज्ञात चोर प्लाण्ट से तीन मोटर व बैटरी उठा ले गये। सोमवार की सुबह प्लाण्ट के चौकीदार राजेन्द्र प्रसाद ने घटना की सूचना संचालक शेष कुमार को दी। इसके बाद पीडित शेष कुमार ने अज्ञात चोरो के खिलाफ कोतवाली मे तहरीर दी है। इस बाबत कोतवाल राकेश भारती का कहना है, घटना की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
आपसी रंजिश मे दो पक्ष भिड़े, महिलाएं चुटहिल
लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली के खजुरी तिकोनिया निवासी जमुना प्रसाद यादव व महादेव प्रसाद यादव मे जमीनी विवाद को लेकर रंजिश चली आ रही है। सोमवार को गांव मे प्रधान पद के लिए हो रहे उप चुनाव मे एक पक्ष वोट डालने जा रहा था। ग्रामीण भी वोट डालने जा रहे थे कि तभी मतदान केंद्र के समीप ही जमुना व महादेव पक्ष के लोग पुरानी रंजिश के चलते एक दूसरे से भिड़ गये। दोनो पक्षो मे हुई मारपीट मे शिवकुमारी 45, श्यामादेवी 80, शीला देवी 40, शिवम 20, अभिषेक 21, वीरेन्द्र कुमार 40 चुटहिल हो गये। घायलो को लालगंज सीएचसी मे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस बाबत कोतवाल राकेश भारती का कहना है कि तहरीर मिलने पर दोषियो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उप चुनाव को लेकर सकुशल सम्पन्न हुआ मतदान, अवैध शराब के साथ धराया आरोपी
लालगंज, प्रतापगढ़। पंचायत उपचुनाव को लेकर सोमवार को तहसील क्षेत्र के चार गांवो मे मतदान सकुशल सम्पन्न हो गया। अफसरो ने दिन भर मतदान केन्द्रो का भ्रमण कर शांति व व्यवस्था की ताकीद की। एसडीएम बीके प्रसाद तथा तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव एवं सीओ आदी वर्मा व कोतवाल राकेश भारती ने भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते दिखे। सांगीपुर के उमरार गांव मे प्रधान पद के चार प्रत्याशियो के बीच मुकाबला दिखा। यहां कुल इक्कीस सौ उन्यासी मतो मे एक हजार तैतालिस सौ मत पडे। मतदान केन्द्र पर कोतवाल सुभाष यादव भारी फोर्स के साथ तैनात दिखे। वहीं लालगंज के नरायनपुर मे दो हजार आठ सौ तैतीस मतो मे एक हजार दो सौ सत्तर मत पड़े। यहां भी प्रधान पद के चार उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे है। इधर लालगंज के ही खजुरी गांव मे प्रधान पद के तीन उम्मीदवारो के बीच स्पर्धा दिखी। यहां एक हजार पांच सौ छप्पन मतो मे से सात सौ छिहत्तर मत पड़े। इधर लालगंज के सलेम भदारी के वार्ड संख्या छप्पन के क्षेत्र पंचायत सदस्य के चुनाव मे दो उम्मीदवारो के बीच मुकाबला दिखा। पन्द्रह सौ उन्चास मतो मे छः सौ सत्ताईस मत पड़े। शांतिपूर्ण व सकुशल मतदान को लेकर देर शाम प्रशासनिक अफसरो मे राहत दिखी। पंचायत उप चुनाव को लेकर नरायनपुर गांव मे एक प्रत्याशी के पक्ष मे मतदान की पूर्व संध्या पर शराब बिक्री का शोरशराबा हुआ। इसके तहत चौकी इंचार्ज कृष्णमोहन पाण्डेय ने दूलीचंद पुरवा गांव के आरोपी विजय कुमार पटेल को इक्कीस शीशी अवैध शराब के साथ धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम का केस दर्ज किया है।
जोश क्रीड़ा प्रतियोगिता मे सफल खिलाड़ियो को मिला मेडल, खिले चेहरे
फोटो-01 आइंस्टीन पब्लिक स्कूल मे सफल खिलाडियो को सम्मानित करते निदेशक
लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्र के धधुआगाजन स्थित आइन्सटीन पब्लिक स्कूल मे पांच दिवसीय जोश क्रीड़ा प्रतियोगिता का सोमवार को समारोहपूर्वक समापन हुआ। सफल मेधावियो को गोल्ड मेडल तथा विशिष्ट पुरस्कारो से सम्मानित किया गया। विद्यालय की निदेशिका श्रुति शुक्ला ने सफल खिलाडियो को सम्मानित किया। इसके तहत जूनियर वर्ग से वैलून रेस मे श्रेया एवं यशराज प्रथम, तृषा, अंजली एवं अयान द्वितीय, काव्या एवं फैजान ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं मिडिल वर्ग से सौ मीटर रेस मे सहजेब खॉन एवं विशाखा पाण्डेय प्रथम, हिमांशु यादव तथा अंशिका पाण्डेय द्वितीय व पिंकी ने तृतीय स्थान हासिल किया। सीनियर वर्ग मे लंबी कूद मे सिमरन सिंह एवं श्रीपति मिश्र प्रथम, अनुष्का पाण्डेय एवं आदित्य मिश्र द्वितीय तथा रेयांश एवं प्रतिभा को तृतीय स्थान हासिल हुआ। निदेशिका ने प्रथम व द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल करने वालो को क्रमशः गोल्ड मेडल रजत पदक तथा कांस्य पदक देकर सम्मानित किया। सीनियर बालक वर्ग मे नचिकेता सदन को कबडडी मे सील्ड तथा उपविजेता ध्रुव सदन को मेडल प्रदान किया गया। सीनियर बालिका वर्ग मे धु्रव सदन ने बालीवाल तथा हैण्डबाल मे विजेता ट्राफी हासिल की। श्रुति शुक्ला ने अपने संबोधन मे छात्र छात्राओ के सर्वागीण विकास मे शिक्षा के साथ खेल को जरूरी ठहराया। कार्यक्रम का संयोजन खेल शिक्षक मदन मिश्र एवं योगेश शर्मा ने किया। इस वर्ष का सर्वश्रेष्ठ सदन धु्रव हाउस चयनित हुआ। जिसे सील्ड प्रदान किया गया। प्रधानाचार्य राजेश त्रिपाठी ने सभी के प्रति आभार जताया।