प्रयागराज
सीएए लागू होने के बाद यूपी के कई शहरों में हुई हिंसा की न्यायिक जांच मांग को लेकर याचिका,
मामले में दाखिल सभी अर्जियों पर हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई,
यूपी सरकार कल अदालत में दाखिल करेगी अपना जवाब,
पिछली सुनवाई 18 जनवरी को जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से मांगा था समय,
मुम्बई के वकील अजय कुमार की पीआईएल, पूर्व सीआईसी वजाहत हबीब उल्ला, सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश और पीएफआई की अर्जियां हैं शामिल,
चीफ जस्टिस गोविंद माथुर की अध्यक्षता वाली डिवीजन बेंच कर रही है मामले की सुनवाई।