26 जनवरी को यूपी पुलिस के 335 पुलिस कर्मियों को डीजी कमेंडेशन डिस्क

लखनऊ 
26 जनवरी को यूपी पुलिस के 335 पुलिस कर्मियों को डीजी कमेंडेशन डिस्क


24 पुलिसकर्मियों को डीजी का प्लैटिनम कमेंडेशन डिस्क मिलेगा


प्लैटिनम डिस्क पाने वालों में एसपी सिटी वाराणसी, एडिशनल डीसीपी वेस्ट लखनऊ, CO एसटीएफ के नाम


62 पुलिसकर्मियों को डीजी का गोल्ड कमेंडेशन डिस्क


गोल्ड डिस्क पाने वालों में एडिशनल एसपी अयोध्या, एडिशनल एसपी हापुड़, सीओ एसटीएफ, एसीपी हजरतगंज लखनऊ, एसीपी, एसीपी विभूति खंड के नाम शामिल


249 पुलिसकर्मियों को सिल्वर कमेंडेशन डिस्क


सिल्वर कमेंडेशन डिस्क पाने वालों में दिनेश सिंह एटीएस, दिगंबर कुशवाहा एडिशनल एसपी ट्रेनिंग, जयप्रकाश सिंह एडिशनल एसपी डीजीपी मुख्यालय, इंस्पेक्टर अनिल शाही, सतीश गौतम, राजेश राय के साथ 100 से अधिक कॉन्स्टेबल और हेड कांस्टेबल को प्रशंसा चिन्ह


सभी जिला, रेंज और जोनल मुख्यालयों पर दिया जाएगा डीजी कमेंडेशन डिस्क