उत्तर मध्य रेलवे, प्रधान कार्यालय के बिजली विभाग में “कोहरे के मौसम में संरक्षित ट्रेन परिचालन” पर सम्मेलन आयोजित

उत्तर मध्य रेलवेप्रधान कार्यालय के बिजली विभाग में “कोहरे के मौसम में संरक्षित ट्रेन परिचालन” पर सम्मेलन आयोजित


“संरक्षा सर्वप्रथम एवं सर्वोपरि” उत्तर मध्य रेलवे का सदैव ही यह उद्देश्य रहा है।


उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के बिजली विभाग द्वारा “कोहरे के मौसम में संरक्षित ट्रेन परिचालन” पर उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियरश्री राज नारायण की अध्यक्षता में आज दिनांक 16 दिसम्बर2019 को आयोजित मैराथन सम्मेलन में मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारीगण और तीनों मंडलों (इलाहाबाद,झांसी तथा आगरा) के लोको ऑपरेशन के शाखा अधिकारियों के साथ-साथ मुख्य लोको निरीक्षकों, क्रू लॉबी तथा रनिंग रूम के प्रभारियों ने भाग लिया।


अत्यधिक घने कोहरेविशेषकर दिसम्बर और जनवरी माह मेंदृश्यता लगभग शून्य के करीब पहुंच जाने के कारण उत्तर मध्य रेलवे में संरक्षित ट्रेन परिचालन एक अत्यंत चुनौतीपूर्ण कार्य हो जाता है। पूरे दिन चले इस सम्मेलन में कोहरे और ठंड के मौसम मेंआवश्यक सावधानियों पर विस्तृत चर्चा और गहन समीक्षा की गयी। मुख्य बिजली लोको इंजीनियरउत्तर मध्य रेलवे,श्री अनुपम सिंहल ने निर्देशित किया कि कोहरे के मौसम में संरक्षित ट्रेन परिचालन हेतु लोको पायलटों को राउन्ड द क्लॉक गहन प्रशिक्षणविशेष रुप से स्पैड (सिगनल पासिंग एट डेन्जर) को रोकने हेतु समुचित काउन्सिलिंग किया जाना सुनिश्चित करें।


सम्मेलन को संबोधित करते हुएउत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियरश्री राज नारायण ने निर्देश दिया कि कोहरे के दौरान इंफ्रा-रेड स्पीड-गन और पोर्टेबल ब्रीथ एनलाइजर द्वारा एम्बुश चेक किये जायें। कोहरे में ट्रेन संचालन के दौरान लोको पायलटों द्वारा लोको में फॉग सेफ डिवाइसों का शत-प्रतिशत उपयोग किया जाना सुनिश्चित किया जाये तथा सभी रनिंग रूम में लोको पायलटों द्वारा क्वालिटी रेस्ट हेतु समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।   


कोहरे तथा सर्दियों के मौसम के दौरान संरक्षित ट्रेन संचालन सुनिश्चित करने हेतु दृढ संकल्प व्यक्त करने के साथ सम्मेलन सफलतापूर्ण संपन्न हुआ।