(1)-समस्याओ के समाधान मे लापरवाह अफसरो पर बिफरे सीडीओ, दिये निस्तारण के आदेश
समाधान दिवस मे राशन कार्ड तथा अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों मे दिखा आक्रोश, एक सौ उन्नींस मे से निस्तारण शून्य
मंगलवार को लालगंज मे जिलास्तरीय समाधान दिवस मे सीडीओ से अनियमितताओं की शिकायत करते ग्रामीण
लालगंज, प्रतापगढ़। जिला स्तरीय तहसील समाधान दिवस मे कुल एक सौ उन्नीस शिकायतें आयी। हालांकि निस्तारण के आदेश के सिवा फरियादियो को कुछ भी हासिल नही हो सका। राशन कार्ड से नाम कटने को लेकर जरूर ग्रामीणो के चेहरे पर प्रशासन के खिलाफ आक्रोश नजर आया। सीडीओ धीरेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुए तहसील दिवस मे सर्वाधिक शिकायते पुलिस की तैतालिस रही। जबकि मंगलवार को पुलिस विभाग का कोई भी जिम्मेदार अफसर समाधान दिवस मे नही दिखा। वहीं राजस्व की बत्तीस तथा विकास की तेरह व समाज कल्याण की दो तथा अन्य विभागो से जुडी उन्तीस शिकायतो पर सीडीओ ने मातहतो के साथ सुनवाई की। शिकायतो की सुनवाई करते हुए सीडीओ ने अफसरो से दो टूक कहा कि वह समस्याओ के समाधान के लिए मौके पर जाकर निस्तारण खोजें। सीडीओ ने पिछले समाधान दिवस के लंबित शिकायतो पर भी एसडीएम से नाराजगी जताई। सीडीओ ने सर्वाधिक लंबित शिकायतो से जुडे विभागीय अफसरो को फटकार भी लगाई। समाधान दिवस मे सांगीपुर विकासखण्ड के अलावलपुर गांव से पहुंचे सैकडो ग्रामीणो ने राशन कार्ड से नाम काटे जाने को लेकर सीडीओ को शिकायती पत्र दिया। इस पर सीडीओ ने जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार यादव को फटकार लगाते हुए फौरन जांच कराकर पात्र लोगों के नामो की फीडिंग कराये जाने के निर्देश दिये। नगर पंचायत की बाजार से भी पहुंचे फरियादियो ने फीडिंग के नाम पर अनियमितता के आरोप जडे। वहीं सांगीपुर ब्लाक के सरूआ गांव के सैकडो ग्रामीणो ने ग्राम पंचायत मे कराये गये विकास कार्यो मे अनियमितता का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया। सीडीओ ने ग्रामीणो को जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसी तरह नगर पंचायत मे नेशनल हाईवे से जुडे रजिस्ट्री कार्यालय के मार्ग पर जलभराव की समस्या को लेकर भी शिकायत की गई। नेताजीपुरम के लोगो का कहना है कि सडक निर्माण मे गुणवत्ता न होने से जगह जगह गडढा बन गया है। जिससे जलभराव होने से लोगो का घर से निकलना दूभर हो गया है। इस पर सीडीओ ने एसडीएम से जांच कर रिर्पोट तलब की है। समाधान दिवस का संचालन एसडीएम बीके प्रसाद ने किया। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, बीएसए अशोक सिंह, अधिशाषी अभियंता विद्युत एके सेठ, सीडीपीओ अनुपम मिश्रा, डीपीआरओ लालजी दुबे, ईओ सुभाषचंद्र सिंह, आरके रामलोचन त्रिपाठी आदि रहे।
(2)-नायब तहसीलदार की तैनाती समेत वकीलों ने सीडीओ को सौंपा पांच सूत्रीय ज्ञापन, अतिक्रमण पर जताया आक्रोश
समाधान दिवस मे समस्याओ को लेकर ज्ञापन सौपते अधिवक्ता
लालगंज, प्रतापगढ़। मंगलवार को तहसील समाधान दिवस अधिवक्ताओ ने तहसील मे नायब तहसीलदार की तैनाती के साथ विभिन्न समस्याओ को लेकर पंाच सूत्रीय ज्ञापन सीडीओ को सौपा। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विकास मिश्र के नेतृत्व मे वकीलो ने सीडीओ को दिये गये ज्ञापन मे कहा है कि तहसील मे नायब तहसीलदार के तीन पद शासन द्वारा सृजित है। किंतु एक भी नायब तहसीलदार की तैनाती न होने से प्रशासनिक तथा न्यायिक कामकाज प्रभावित हो रहा है। वही वकीलो ने ज्ञापन के जरिए सांगीपुर बाजार मे अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन मे स्थानीय चौक पर डग्गामारी से हो रही असुविधा व रोडवेज की यात्री सेवाओ के बस स्टेशन पर ठहराव न होने पर भी कार्रवाई पर जोर दिया गया है। ज्ञापन मे नगर के संगम चौराहे से घुइसरनाथ नहर पिच मार्ग पर विद्या मंदिर के समीप तिराहे पर गतिअवरोधक न होने से आये दिन हो रही दुर्घटनाओ पर भी चिंता जताई गई है। वही सीएचसी परिसर तथा बालिका विद्यालयो मे भी सुरक्षा के प्रबन्ध किये जाने की बात कही गई है। अधिवक्ताओ ने स्थानीय नगर की बाजार व सांगीपुर बाजार मे अतिक्रमण पर आक्रोश जताते हुए समाधान न होने पर संघर्ष शुरू किये जाने को लेकर भी प्रशासन को आगाह किया। ज्ञापनदाताओ मे उपाध्यक्ष राजेश सरोज, महामंत्री आशीष तिवारी, पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल, राव वीरेन्द्र सिंह, अनिल महेश, संदीप सिंह, हरिशंकर द्विवेदी, दीपेन्द्र तिवारी, शिवाकांत उपाध्याय, रामलगन यादव, संजय सिंह, शिव नारायण शुक्ल, रामकिंकर शुक्ल, उदयराज पाल, रामअभिलाष यादव, आदि अधिवक्ता रहे।
(3)-अधिवक्ता के निधन पर जताया शोक, न्यायिक कामकाज से हुये विरत
लालगंज, प्रतापगढ़। तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता व बछवल गांव निवासी राजकरन सिंह 74 का मंगलवार की सुबह लंबी बीमारी के चलते आकस्मिक निधन हो गया। साथी के निधन की जानकारी होने पर तहसील मे अधिवक्ताओ मे शोक छा गया। अधिवक्ताओ ने शोक सभा कर राजकरन सिंह के निधन को वकालत के क्षेत्र मे रिक्तता करार दिया। अधिवक्तओ ने साथी के निधन पर दीवानी तथा तहसील न्यायालय मे न्यायिक कामकाज से अपने को विरत रखा। शोक सभा की अध्यक्षता संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विकास मिश्र व संचालन ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने किया। इस मौके पर केबी सिंह, संजय सिंह, प्रमोद सिंह, शैलेन्द्र सिंह, शिवाकांत उपाध्याय, आशीष तिवारी, राममोहन सिंह, कमलेश तिवारी, टीपी यादव, विनोद शुक्ला, रामकिंकर शुक्ल, अनिल महेश, जयकरन सिंह, दिवाकर पाण्डेय, विपिन शुक्ल, अजय शुक्ल, दीपेन्द्र तिवारी, मो. असलम, रामलगन यादव, आदि अधिवक्ता रहे। इधर दीवानी न्यायालय परिसर मे भी वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता मे हुई शोकसभा मे राजकरन के निधन पर दुख जताया गया। यहां संजय ओझा, पवन पाण्डेय, जान्हवी प्रसाद सिंह, शहजाद असंारी, रमेश पाण्डेय, अंजनी मिश्र, शेष तिवारी आदि अधिवक्ता रहे।
(4)-बहुमुखी प्रतिभाओं को भी सर्वश्रेष्ठता का मुकाम देने के लिए आगें आये शिक्षाविद्- प्रमोद तिवारी
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद हुये विविध कार्यक्रमो मे शामिल
राहाटीकर मे विद्यालय मे आयोजित समारोह को संबोधित करते पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा है कि शिक्षा के मजबूत वातावरण मे ही सुदृढ़ विकास तथा सौहार्द के बीच राष्ट्रीय विकास का मंजिल हासिल किया जा सकता है। उन्होने कहा कि आधुनिक दौर मे बहुमुखी प्रतिभा को भी रचनात्मक स्पर्धा के जरिये ज्ञान के क्षेत्र मे सर्वश्रेष्ठ साबित करना होगा। उन्होनें शिक्षाविद्ो से भावी पीढ़ी के निर्माण मे अपने संकल्प को सर्वस्व समर्पण करने के साथ अग्रणी भूमिका निभाये जाने का आहवान किया। श्री तिवारी मंगलवार को राहाटीकर के बलभद्र सिंह इण्टरमीडिएट कालेज मे आयोजित शैक्षिक समारोह को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू व जगदीश नारायण मिश्र ने किया। प्रधानाचार्य पवन कुमार सिंह ने शैक्षिक प्रगति आख्या प्रस्तुत की। वहीं कार्यक्रम के संयोजक सुशील सिंह ने आभार जताया। इस मौके पर दृगपाल यादव, महेन्द्र सिंह, मनोज सिंह, हनुमान सिंह, रामकृपाल पासी, पवन शुक्ल, भगवती प्रसाद तिवारी, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुधीर तिवारी, अंबुज मिश्र, त्रिभु तिवारी, ओम पाण्डेय, राजू मिश्र, अंशुमान तिवारी, महेन्द्र सिंह आदि रहे। इसके पहले मंगलवार को वह लालगंज एवं सांगीपुर विकासखण्ड के अंतर्गत विविध कार्यक्रमो मे शामिल हुये। प्रमोद तिवारी ने बाबा घुइसरनाथ धाम मे पर्यटन विकास से जुडी योजनाओ की प्रगति का जायजा लेते हुए विभिन्न विकास कार्यो मे तेजी लाये जाने की बात कही। श्री तिवारी ने पार्टी कार्यकर्ताओ से भी मुलाकात कर विधायक आराधना मिश्रा मोना द्वारा पेयजल तथा सड़क एवं ग्रामीण विद्युतीकरण जैसी योजनाओ के संचालन मे गुणवत्ता पर नजर रखने को कहा। उन्होनें पार्टी कार्यकर्ताओ से लोगो के सुख दुख मे मजबूती के साथ खडे रहते हुए पार्टी संगठन को मजबूत बनाये जाने के भी निर्देश दिये। श्री तिवारी ने नगर के पुरानी बाजार मे मंगलवार की सुबह वरिष्ठ व्यापारी अमरनाथ कौशल के आकस्मिक निधन पर परिजनो से मिलकर संवेदना प्रकट की। इस मौके पर चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, केडी मिश्र, छोटेलाल सरोज, डा. अंजनी कौशल, रमेश जायसवाल, पप्पू जायसवाल, एबादुर्रहमान, पप्पू तिवारी, मुरलीधर तिवारी, आशीष उपाध्याय, सिंटू मिश्र, रामू मिश्र, सुजीत तिवारी, आदि रहे।
(5)-छात्रावासों मे अध्ययनरत छात्राओं के साथ प्रदेश मे लडकियों की सुरक्षा का विधानसभा मे गूंजा मुददा
कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने सरकार से छात्राओ की सुरक्षा पर सदन मे जताई चिंता, बोलीं- छात्रावासो मे हो सुरक्षा के कडे प्रबन्ध
लालगंज, प्रतापगढ़। कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने विश्वविद्यालीय महिला छात्रावासों तथा बालिकाओ से जुडे डिग्री कालेजो व अन्य विद्यालयो मे सुरक्षा के विशेष प्रबन्ध किये जाने का मुददा विधानसभा के विशेष सत्र मे उठाया है। आराधना मिश्रा मोना के सवाल पर राज्य सरकार ने वक्तव्य के जरिए स्थिति स्पष्ट किये जाने का भरोसा दिलाया है। विधानमण्डल दल कांग्रेस की नेता आराधना मिश्रा मोना ने मंगलवार को विधानसभा मे नियम 301 के तहत सरकार से कहा है कि प्रदेश मे छात्रावासो मे अध्ययनरत छात्राओं के साथ बालिकाओ की पढाई के दौरान सुरक्षा की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए विशेष प्रबन्ध सुनिश्चित कराये। उदाहरण के तौर पर आराधना मिश्रा मोना ने अपने सवाल मे प्रयागराज स्थित इलाहाबाद विश्वविद्यालय मे छात्राओ के लिए एक वूमेन छात्रावास मे चार हजार अध्ययनरत छात्राओ की सुरक्षा चिंताजनक है। छात्राओ ने यह शिकायत दर्ज कराई है कि छात्रावास मे तैनात अधिकांश वार्डेन पुरूष है और महिला वार्डेन की संख्या बहुत कम है। विधायक मोना के मुताबिक छात्रावास मे आये दिन निर्माण कार्य व मरम्मत के चलते ठेकेदार व मजदूर बिना वजह के लडकियो के कमरो के आसपास घूमते रहते है तथा अनावश्यक टीका टिप्पणी कर उन्हें प्रताडित करते है। यही हाल छात्रावास मे तैनात सुरक्षागार्डो के भी मानक की है। कांग्रेस दल की नेता आराधना मिश्रा मोना सरकार से प्राथमिकता के आधार पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वूमेन गर्ल्स हॉस्टल मे महिला सुरक्षा गार्डो व महिला वार्डेन की नियुक्ति के साथ सुरक्षा के कडे प्रबन्ध किये जाने की मांग की है। वहीं उन्होनें अपने सवाल मे छात्रावास मे अध्ययनरत छात्राओ की सुरक्षा व्यवस्था के कडे प्रबन्ध की मांग की है। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने प्रदेश मे अध्ययनरत छात्राओ से जुडे सभी संस्थानो मे भी विशेष महिला पुलिस विंग की तैनाती के प्रबन्ध पर भी जोर दिया है। मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल के जारी बयान के मुताबिक विधानसभा के प्रमुख सचिव की ओर से विधायक को दी गई जानकारी मे कहा गया है कि सरकार उनके सवाल पर शीघ्र वक्तव्य देगी।
(6)-महिला की मौत पर दो आरोपियो के खिलाफ हत्या का केस
लालगंज, प्रतापगढ़। सांगीपुर थाना क्षेत्र के पूरे माधव सिंघनी गांव मे सोमवार की शाम गेहूं पिसाने गयी महिला की करंट से मौत के मामले मे पुलिस ने दो आरोपियो के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। अंतू थाना क्षेत्र के रामनगर अठगंवा निवासी मृतका के भाई संजय वर्मा ने दी गई तहरीर मे कहा है कि मृतका गीता सोमवार की शाम गांव के राजेश विश्वकर्मा की आटा चक्की के सामने से गुजर रही थी। इसी बीच आरोपी राजेश व लकी विश्वकर्मा ने उसे जबरन घसीटकर अश्लील हरकत करने लगे। आरोपियो ने उसे आटा चक्की के अंदर खींच लिया और विरोध करने पर उसकी पीठ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। मृतका के चीखपुकार मचाने पर वहां से उसके निकलते समय तौलकांटा मे वह करंट की चपेट मे आ गई। करंट की चपेट मे आने से गीता की मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर आरोपियो के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। वहीं मृतका के शव का पंचनामा कर पुलिस ने उसे पीएम के लिए भेजवाया। मृतका के दो पुत्र अभिषेक वर्मा 18, लवलेश 14 व पुत्री नैना 09 है।
(7)-अपहरण के पांच आरोपी भेजे गये जेल
लालगंज, प्रतापगढ़। सांगीपुर पुलिस ने किशोरी के अपहरण को लेकर पांच नामजद आरोपियो को मंगलवार को जेल भेज दिया। थाना के पूरे रूप पहाडपुर गांव से सप्ताह भर पूर्व आरोपियो ने किशोरी को बहलाफुसलाकर अपहृत कर लिया था। घटना को लेकर किशोरी के पिता ने अपहरण का आरोपियो के खिलाफ केस दर्ज कराया। मंगलवार को सुबह भगतपुर तिराहे से आरोपी संजय वर्मा, बब्बू उर्फ राजेन्द्र, अजय, राजकुमार वर्मा व दशरथ तथा भानू प्रजापति को हिरासत मे ले लिया। पुलिस ने संजय समेत सभी आरोपियो को दोपहर बाद जेल भेज दिया।