पौराणिक मेले और स्वास्थ्य लाइफ लाइन एक्सप्रेस के
प्रयागराज दिसंबर,2019। कैबिनेट मंत्री के मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं लधु सूक्ष्म मध्यम उद्योग, निवेश व निर्यात, खादी व ग्रामोद्योग मंत्री मा0 सिद्धार्थ नाथ सिंह जी 12 दिसंबर को दिल्ली से वायुयान द्वारा दोपहर बाद लगभग 2:50 पर बमरौली एयरपोर्ट पर आगमन होने पश्चात 3:30 बजे ग्राम सैदपुर में स्थित पांडव काल में निर्मित बरखंडी महादेव मंदिर में आयोजित पौराणिक मेले में सम्मिलित होंगे।
शाम 5 बजे नारायण स्वरूप हॉस्पिटल नीम सराय में सिटी स्कैन मशीन का उदघाटन,8 बजे श्रीजहान सिंह की पुत्री के वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए गांजा गांव में पहुंचेंगे।
अगले दिन 13 दिसंबर को 11:50 बजे घुस्सा में भाजपा सेक्टर संयोजक विपिन साहू के आवास,12:15 के के नगर पीपल गांव में रमाशंकर शर्मा के आवास होने के उपरांत दोपहर 12:30 पर सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन द्वारा संचालित लाइफ लाइन एक्सप्रेस का अवलोकन करेंगे।
इसके तत्पश्चात शाम 7:00 बजे मंडल अध्यक्ष खुल्दाबाद गौरव गुप्ता की आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक 8:00 बजे डॉक्टर एस के श्रीवास्तव सुलेमसराय पुत्र के विवाहोपरांत आयोजित प्रीतिभोज में सम्मिलित होंगे। 14 दिसंबर को 11:30 बजे डॉक्टर नीता साहू सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के आवास चकनिरातुल चौपटका से होकर सड़क मार्ग से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।