<no title>

दानवों के  मानवाधिकारो की फिक्र अब छोड़े देश


अथवा


हैवानों की मानवाधिकार पूछने वाले भी हैवान


अथवा


जो उंगली उठाते पुलिस पर वे आपनी मां का दर्द पूछें


 


आर. के. सिन्हा


 


तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में युवा महिला पशु चिकित्सक के बलात्कार और हत्या के सभी चारों आरोपी अब पुलिस के साथ मुठभेड़ में मार दिये गए हैं। नेशनल हाइवे 44 पर ये मुठभेड़ हुई बताई जाती है। पुलिस इन सभी आरोपियों को राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 44) पर अनुसॅंधान के स्वाभाविक क्रम में क्राइम सीन को रिक्रिएट करवाने के लिए ले गयी थी। मामले की सॅंवेदनशीलता को देखते हुये रात का वक्त चुना गया। वैसे यह दुष्कर्म भी रात में ही हुआ था। पुलिस के अनुसार गहरी धुंध का फायदा उठाते हुए आरोपियों ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वे नाकाम  रही।अपराधियें ने पुलिस पर पत्थरबाजी भी की और उनके हथियार छीनने की कोशिश भी की। अंतत: पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की और  मुठभेड़ के बाद चारों दुष्कर्मी मारे  गये। इन दानवों के मारे जाने पर कुल मिलाकर देश खुश है । 6 दिसंबर को सुबह जब लोगों की आंखें खुलीं तो पहली खबर जो देश को सुनने को मिलीवह थी हैदरबाद रेप केस के आरोपियों के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने की। इन दानवों के मारे जाने से जनता को   सुकून मिला। हालांकि किसी की मौत पर जश्न मनाने मे हमारी सॅंस्कृति का विश्वास  नहीं है लेकिनइन चारों हैवानों की मौत पर जश्न मनाने का देश भर में एक स्वाभाविक माहौल बन गया।


यह सही है  कि  न्याय व्यवस्था के जरिए ही न्याय होना चाहिए। आरोपियों को खुद को निर्दोष साबित करने का मौका भी मिलना चाहिए था। क्योंकिहमारी न्याय व्यवस्था ऐसा ही कहती है। लेकिनफास्ट ट्रैककठोर कानून,सख्त सजा जैसी बातें तो  बरसों से लोग बाग सुन रहे हैं। निर्भया केस के बाद माना गया कि शायद कुछ बदलेगा... पर सात साल मे बदला क्या?


उलटे कठुआहैदराबादउन्नाव... यानी रेप के एक से एक बढकर वीभत्स मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। दरिंदगी देखिएसिर्फ रेप करने से उन दरिंदों का पौरुषत्व पूरा नहीं हुआ तो वे लड़कियों को जिंदा जलानेपत्थरों से कुचलने तक लग गए। हम इंसाफ के लिए मोमबत्तियां जलाते रहे और वे दरिंदे लड़कियों को जिंदा जलाते रहे। आखिर यह कहां का इंसाफ है?


मानवाधिकार की वकालत करने वाले तो कहेंगे ही कि मुल्जिमों से लेकर मुजरिमों तक,सभी के मानवाधिकार हैं। लेकिन क्या कोई बताएगा कि मानवाधिकार मानवों के लिये बनाये गये हैं या हैवानों के लियेक्या जो लड़कियां जिंदा जला दी गईंउनके कोई मानवाधिकार नहीं थेजिन्हें रौंद दिया गयाकुचल दिया गया,जिंदा शरीर में से अंग खींच कर बाहर फेंक दिए गएउनके मानवाधिकार नहीं थेक्या तीन दिन तक राक्षसों की हवस का शिकार होती रही 7साल की गुड़िया के मानवाधिकार नहीं थे?


आज न सिर्फ प्रियंका रेड्डीबल्कि उन तमाम लड़कियों की मांओं कोपिताओं कोभाइयों को,बहनों कोदोस्तों कोरिश्तेदारों का एक सुकून तो जरूर ही मिला होगा कि कम-से-कम किसी पीड़ित लड़की को अन्तत: इंसाफ तो मिला।


गौर करने वाली बात यह है कि ये आरोपी उसी जगह मारे गए हैं जहां महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार हुआ था। दरअसल पुलिस यहां क्राइम सीन का रिक्रिएशन करने की कोशिश कर रही थी ताकि उसकी तरफ से अदालती कार्रवाई के दौरान केस की पैरवी  में कोई कमी न रह जाए और इस केस को मजबूती मिले। ये सभी आरोपी पुलिस की हिरासत में थे और पूछताछ में सभी आरोपियों ने स्वीकार कर लिया था कि उन्होंने ही महिला डॉक्टर के साथ इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद अदालत ने आरोपियों को पुलिस रिमांड में भेज दिया था क्राइम सीन रिक्रिएट कर मिनट दर मिनट घटनाक्रम की कडी जोडने के लिए ।


27-28 नवंबर की रात चारों आरोपियों ने इस खौफनाक वारदात को साजिशन अंजाम दिया था। महिला डॉक्टर ने साइबराबाद टोल प्लाजा की पार्किंग में अपनी स्कूटी पार्क की थी। उसके बाद जब वह ड्यूटी से वापस आईं तो वहां स्कूटी पंचर पड़ी थी। आरोपियों में से एक शख्स ने जानबूझकर इसे पंचर किया था।


मुझे याद है कि दिल्ली में ही कई साल पहले सुप्रीम कोर्ट के एक वरिष्ठ न्यायधीश अरिजित पसायत ने मानवाधिकार पर आयोजित एक सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए  साफ़ कहा था कि मानवाधिकार तो सभ्य नागरिकों के लिये ही बने हैं। आतॅंकवादियों और अपराधियों के लिये जो हैवानियत और जघन्य अपराध करते हैं ,उनके  तो मानवाधिकार हर्गिज भी नहीं हो सकते। जब पंजाब जल रहा था तब भी कुछ  कथित मानवाधिकारवादी आतंकियो के मारे जाने पर हगामें मचाते थे। वे तब चुप रहते थे जब मासूमो को मारा जा रहा था। इनके लिए तो सारे अधिकार दानवो के लिये ही हैं । बेशक,इस देश के कानून में बहुत सारी खामियां है जिनपर जनप्रतिनिधियों को विचार कर ठीक करने की जरूरत है।


जिसके बहन-बेटियों के साथ ऐसी हैवानियत होती है कोई उनसे  भी तो जाकर पूछें  कि  हैवानियत का दर्द कैसा होता है?


 


(लेखक राज्य सभा सांसद हैं)