<no title>






(1)-छात्रा के अपहरण को लेकर केस, आरोपी ने दी धमकी

लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ छात्रा के अपहरण व परिजनो को फोन पर जानलेवा धमकी का केस दर्ज किया है। कोतवाली के पूरे टीकाराम के हरिश्चंद्र मौर्या ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती तेईस नंवबर को उसकी पुत्री आशा घर से सुबह स्कूल को निकली। छात्रा के लौटकर वापस न आने पर परिजन परेशान हो उठे। इस बीच शाम सवा सात बजे एक अज्ञात आरोपी ने छात्रा के पिता को फोन कर छात्रा के गायब होने को लेकर कहीं शिकायत करने पर जानलेवा धमकी दी। पीडित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने बीती गुरूवार की रात अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण तथा जानलेवा धमकी का केस दर्ज किया है। 

 

(2)-नये भारत को विश्व का नेतृत्व सौपने के लिए मजबूत मेधा को निखार दें शिक्षाविद्- प्रमोद तिवारी

पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने रखी महाविद्यालय परिसर मे विशाल आडीटोरियम की आधारशिला

धूमधाम से मनाया गया शिक्षा मनीषी महामना भागवत दत्त मिश्र स्मृति समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रमो ने मोहा मन


(3) भागवत दत्त स्मृति समारोह को संबोधित करते वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी

 


लालगंज, प्रतापगढ़। नगर के अझारा स्थित भागवत दत्त बालिका महाविद्यालय मे शुक्रवार को शिक्षा मनीषी पं. भागवतदत्त मिश्र स्मृति समारोह कृषि जीवी उत्सव के रूप मे धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा संस्थान के संरक्षक व पूर्व आईएएस अधिकारी रमेशचंद्र मिश्र तथा अन्य अतिथियो ने पं. भागवत दत्त मिश्र की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। अतिथियो ने समाजसेविका तारा देवी एवं पं. नागेशदत्त मिश्र की भी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तेरहवें स्मृति समारोह को यादगार बनाने के लिए पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने महाविद्यालय परिसर मे तीन हजार अतिथियो की क्षमता के विशाल ऑडीटोरियम की भी भूमिपूजन कर आधार शिला रखी। समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रमो की शुरूआत मां सरस्वती की वंदना व स्वागत गान से हुआ। समारोह को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने शिक्षाविदो से विश्व के नेतृत्वकर्ता के रूप मे नये भारत के निर्माण के लिए मेधावियो को विज्ञान तथा कृषि एवं महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र मे निंरतर निखार दिये जाने का सशक्त आहवान किया। श्री तिवारी ने कहा कि शिक्षा ही भविष्य निर्माण की सबसे बडी और दुनिया मे प्रखर नेतृत्व के लिए सच की आवाज बुलंद करने मे समर्थ है। पूर्व राज्यसभा सदस्य ने देश मे घट रही जीडीपी पर चिंता जताते हुए कहा कि ट्रिपल बिलियन भारत का सपना पूरा होने मे यह घटोत्तरी खतरनाक चिंता का विषय है। उन्होनें लालगंज को प्रारम्भिक से लेकर उच्च शिक्षा तक सशक्त मॉडल दिये जाने मे क्षेत्रीय विधायक एवं विधानमण्डल दल कांग्रेस की नेता आराधना मिश्रा मोना के योगदान को भी प्रभावी ठहराया। समारोह को संबोधित करते हुए इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय के कुलसचिव शेषनाथ पाण्डेय व पूर्व आईएएस अधिकारी अरविंद नारायण मिश्र तथा पूर्व आईएएस राकेश ओझा एवं डॉयट के प्राचार्य मो. इब्राहिम तथा जनरल डीएन सिंह ने भी भागवत दत्त मिश्र को महान चिंतक ठहराते हुए कहा कि उन्होनें समाज को मजबूत प्रारंभिक शिक्षा की नींव सौपी। प्रारम्भ मे भागवत दत्त शिक्षण संस्थान के संरक्षक रमेशचंद्र मिश्र ने अपने उदबोधन मे तारा देवी इंस्टीटयूट आफ एजूकेशनल एण्ड टेक्नालाजी तथा मौलवी फरजन्द अली कालेज आफ लॉ व पं. नागेशदत्त पब्लिक स्कूल की शैक्षिक उपलब्धियो का खाका खींचा। स्वागत भाषण समाजसेवी प्रकाशचंद्र मिश्र ने किया। समारोह मे मुख्य आकर्षण कृषि आधारित कौव्वाली रही। इसके तहत शुभम वर्मा, शौर्य सिंह, अमन तथा ऋषभ मिश्र ने किसान जो देश का अन्नदाता है... को लोगों ने जमकर सराहा। इसके बाद छात्रा जैसमीन, शिया, आराध्या व प्रज्ञा तथा सेजल ने देशभक्ति पर आधारित मिले सुर मेरा तुम्हारा की प्रस्तुति की भी वाहवाही हुई। समारोह का संचालन सीरीन खान, प्रांजल तिवारी व श्रेया शुक्ला तथा आयुष्मान तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। समापन अतिथि शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने भी शिक्षा के उन्नयन को लेकर समाज के लोगो से सतत योगदान का आहवान किया। आभार प्रदर्शन रीमा मिश्र व सीमा मिश्रा ने किया। इस मौके पर डा. पूनम त्रिपाठी, प्रधानाचार्य एसएन त्रिपाठी, श्रुति मिश्रा, केडी मिश्र, शंकरदत्त मिश्र, एसडीएम बीके प्रसाद, ईओ सुभाषचंद्र सिंह, धर्मेन्द्र मिश्र, दीपक मिश्र, कमलेश विश्वकर्मा, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, बीके शुक्ल, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, बीके बंसल, अशोक सिंह, आचार्य राजेश मिश्र, सुनील शुक्ल, देवी प्रसाद मिश्र, विकास मिश्र, गुडडू द्विवेदी, द्वारिका प्रसाद तिवारी, आईपी मिश्र, देवानंद मिश्र, अनिल मिश्र आदि रहे।

(4)

विभिन्न हस्तियो को मिला स्मृति दिवस सम्मानभागवत दत्त स्मृति समारोह मे हस्तियो को सम्मानित करते पूर्व संासद प्रमोद तिवारी

लालगंज, प्रतापगढ़। नगर के अझारा स्थित भागवत दत्त बालिका स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे शुक्रवार को तेरहवें स्मृति दिवस समारोह मे आयोजन समिति द्वारा सामाजिक तथा शैक्षिक क्षेत्र मे योगदान के लिए विभिन्न हस्तियो को अंगवस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। संयोजक मण्डल की ओर से केडी मिश्र व रमेशचंद्र मिश्र ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी को अनुकरणीय एवं आदर्श जनसेवा के लिए सारस्वत सम्मान से नवाजा गया। वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने अवकाश प्राप्त आईएएस अधिकारी राकेश ओझा, अरविंद नारायण मिश्र, राज्य विश्वविद्यालय के कुलसचिव शेष नारायण पाण्डेय, उद्योग के क्षेत्र मे बीके बंसल, सामाजिक क्षेत्र मे योगदान के लिए रामफेर पाण्डेय, विशालमूर्ति मिश्र, संगीत के क्षेत्र मे विनय शुक्ल, अनिल मिश्र तथा पत्रकारिता के क्षेत्र मे डा. आशीष सिंह, चंद्रशेखर तिवारी, सुरेश मिश्र मदन, शैलेन्द्र द्विवेदी, मनोज सिंह, राजीव तिवारी, अरविंद दुबे, नीलेश सिंह, शिवकरन चतुर्वेदी, को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं समापन बेला पर आयोजन समिति की ओर से शंकरदत्त मिश्र तथा प्रकाशचंद्र मिश्र ने शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी को शिक्षा के क्षेत्र मे प्रखर नेतृत्व के लिए अंगवस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। 

 

स्मृति दिवस समारोह मे सांस्कृतिक दल का दिखा भारी उत्साहवर्धन


 स्मृति दिवस समारोह मे सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां देते मेधावी

लालगंज, प्रतापगढ़। नगर के अझारा स्थित भागवत दत्त बालिका महाविद्यालय मे शुक्रवार को हुए तेरहवें पं. भागवतदत्त स्मृति समारोह मे उच्चस्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति के लिए मेधावियो को भी मेडल तथा पारितोषिक से उत्साहजनक सम्मान नजर आया। पारितोषिक व सम्मान से कलाकारों के चेहरे खिल उठे। सांस्कृतिक प्रस्तुतियो मे गजल, भाव नृत्य तथा लोकगीत, देशगान, कौव्वाली व अन्य प्रस्तुतियो को देख हजारो की तादात मे जुटे अभिवावको की कई बार तालियां भी गंूजती दिखी। सांस्कृतिक कार्यक्रमो का निर्देशन दीपक मिश्र व विनय शुक्ल तथा एसएन त्रिपाठी ने किया। संरक्षक रमेशचंद्र मिश्र तथा केडी मिश्र व प्रकाशचंद्र मिश्र ने जहां मेधावियो की प्रस्तुतियो को लेकर प्रशंसा की। वहीं पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी, शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी व अतिथि दीर्घा मे मौजूद अफसरो ने भी इन प्रस्तुतियो को बेमिसाल ठहराया। सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियो पर शिक्षण संस्थानो के छात्र छात्राओ को भी देर शाम तक महाविद्यालय परिसर मे अपनी तालियो के साथ उत्साहवर्धन करते देखा गया।