आठ सूत्रीय मांगो को लेकर लेखपाल संघ ने किया धरना प्रदर्शन, कामकाज का बहिष्कार
तहसील सभागार मे मांगो को लेकर लेखपाल संघ ने दिया धरना
लालगंज, प्रतापगढ़। वेतन विसंगतियो को दूर किये जाने तथा पदनाम परिवर्तित किये जाने आदि आठ सूत्रीय मांगो को लेकर तहसील मे मंगलवार को लेखपालो ने धरना प्रदर्शन किया। लेखपाल संघ के अध्यक्ष रामचंद्र त्रिपाठी की अगुवाई मे लेखपालो ने मांगो पर शासन की उपेक्षा को लेकर आक्रोश जताते हुए सभागार मे एकत्रित हुए। लेखपालो ने शासकीय कार्य का बहिष्कार करते हुए नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन के जरिए गुस्से का इजहार किया। सभा को संबोधित करते हुए लेखपाल संघ प्रयागराज के खण्ड मंत्री एनुल ने कहा कि सरकार जानबूझकर लेखपालो की न्यायोचित मांगो केा नही मान रही है। उन्होने कहा कि वेतन मे एसीपी विसंगति तथा वेतन उच्चीकरण एवं पेंशन विसंगति दूर किये जाने को लेकर लेखपाल संघ प्रदेशव्यापी आंदोलन को और तेज करेगा। अध्यक्षता करते हुए संघ के तहसील अध्यक्ष रामचंद्र त्रिपाठी ने कहा कि लेखपालो को विशेष भत्ता व स्टेशनरी भत्ता दिये जाने के साथ लेखपालो का पदनाम परिवर्तित किया जाना संघ की सम्मानजनक मांग है। उन्होने कहा कि लेखपालो के कार्य मे लगातार वृद्धि की जा रही है किंतु मांगो को लेकर सरकार और शासन मौन साधे हुए है। संयोजन उपाध्यक्ष केके सरोज तथा संचालन मंत्री रामचंद्र सरोज ने किया। इस मौके पर राजेन्द्र पाण्डेय, लालता यादव, धीरज पाल, श्यामलाल, राजेश, लखनचंद्र, रामबिहारी मिश्र आदि ने भी शासन से संघ की मांग अविलंब पूर्ण किये जाने पर जोर दिया।
फायरिंग तथा तोडफोड को लेकर पांच नामजद व सौ अज्ञात आरोपियो के खिलाफ बलवा तथा दहशतगर्दी का केस
आरोपियो ने हमले मे दो महिलाओ को भी किया जख्मी, मौके से पुलिस ने किया कारतूस के खोखे बरामद
लालगंज, प्रतापगढ़। निमंत्रण से घर लौट रहे युवक को आरोपियो ने गोविंदपुर चौराहे पर जमकर मारापीटा। इसके बाद आरोपियो ने सैकडो की तादात मे इकटठा होकर पीडितो के गांव पहुंचकर धावा बोल दिया और दो घरो मे मारपीट करते हुए जमकर तोडफोड की। आरोपियो के कई राउण्ड हवाई फायरिंग से गांव मे दहशत का माहौल बन गया। घटना को लेकर कोतवाली पुलिस ने बलवा तथा दहशत फैलाने व तोडफोड को लेकर पांच नामजद तथा सैकडो अज्ञात के खिलाफ कई गंभीर धाराओ मे सोमवार की रात केस दर्ज किया है। कोतवाली के विरसिंहपुर निवासी राकेश तिवारी ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीते सोमवार को शाम पांच बजे गोविंदपुर पूरे अनिरूद्ध गावं के विमलेश तिवारी के पुत्र सत्यम तिवारी को निमंत्रण से लौटते समय पडोस के बभनी गांव के पंचलाल सरोज ने गोविंदपुर चौराहे पर घेर लिया और धक्का देकर साइकिल से गिरा दिया। इसके बाद आरोपी पंचलाल ने सत्यम को लात घूंसो तथा लाठी डंडे से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। इसी समय विरसिंहपुर के राकेश तिवारी रामपुर से घर वापस आ रहे थे तो आरोपियो ने उन्हें भी गोविंदपुर चौराहे पर घेरकर जमकर मारापीटा। इसके बाद आरोपी पंचलाल तथा लालजी व उदयराज तथा श्याम व सर्वेश लाठी डंडे व कुल्हाडी आदि से लैस होकर गोविंदपुर गांव के सत्यम के घर पहुंचकर जमकर मारपीट की। इसके बाद आरोपी तथा राकेश के घर विरसिंहपुर आ धमके। आरोपियो ने पीडितो के दरवाजे पर चढ़कर मारपीट करनी शुरू कर दी। इसके चलते पीडित राकेश का हाथ टूट गया। वहीं घर की महिलाओ को गंभीर चोटे आ गई। आरोपियो के हमले मे पीडित की पत्नी मिथिलेश व सरोज तिवारी की पत्नी मंजू को भी चोटें आई है। विरोध करने पर आरोपियो ने दोनो घरो मे गृहस्थी के सामानो मे तोडफोड की और कई राउण्ड फायरिंग कर दहशत का माहौल बना दिया। शोरशराबा होने पर आरोपी जानलेवा धमकी देते चले गये। मारपीट की घटना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पडताल मे जुटी नजर आयी। सूत्रो के मुताबिक मौके से पुलिस ने फायरिंग के दौरान गिरे कारतूस के खोखे भी बरामद किये है। घायलो का पुलिस ने स्थानीय सीएचसी मे सोमवार की देर रात इलाज करवाया। तहरीर के आधार पर आरोपी पंचलाल समेत पांच नामजद तथा सौ अज्ञात लोगो के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस बाबत कोतवाल राकेश भारती का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया गया है, आरोपियो के खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी।
तीसरे दिन भी नगर मे अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी, अफरातफरी का माहौल
नगर मे मंगलवार को अतिक्रमण अभियान के तहत हो रही कार्रवाई
लालगंज, प्रतापगढ़। नगर मे डीएम के फरमान पर मंगलवार को भी लगातार तीसरे दिन नगर पंचायत व एनएच की टास्कफोर्स ने अतिक्रमण अभियान चलाया। इंदिरा चौक के आगे से बहुगुणा पीजी कालेज तक कार्यदायी संस्था व एनएच की टीम के साथ अतिक्रमण अभियान मे एहतियातन पुलिस को भी मुस्तैद देखा गया। अभियान के तहत नेशनल हाइवे पर पटरी दुकानदारो को हटवाया गया। वहीं सियासी तथा वाणिज्यिक होर्डिग्स को भी फुटपाथ से हटवा दिया गया। नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी सुभाषचंद्र सिंह मंगलवार को अभियान को लेकर कडे तेवर के साथ टिनटप्पड जैसे अस्थाई अतिक्रमण से नगर के मुख्य मार्ग को मुक्त रखे जाने का प्रभावी अभियान संचालित करते दिखे। दोपहर बाद तीसरे दिन भी जेसीबी तथा टैªक्टर के साथ टीम को देख नगर मे व्यापारिक क्षेत्र मे अफरातफरी का माहौल फिर बन गया। तीन दिनो के अभियान का असर भी मंगलवार को नगर के चौक एरिया को साफसुथरा तथा अतिक्रमण मुक्त होते देखा गया। अभियान को लेकर जहां अतिक्रमणियों के चेहरे पर असंतोष झलक रहा था। वही नेशनल हाइवे से गुजरने वाले राहगीरो तथा छात्र छात्राओ को भी काफी खुश देखा गया। अतिक्रमण के दायरे मे आने वाले चाय पान की गुमटियो को व्यापारी अब सुरक्षित जंगल क्षेत्र के पास व्यवस्थित करने मे मशक्कत करते देखे गये। वहीं अभियान की सख्ती का असर डग्गामारी पर भी दिखने लगा है। चौक पर हालांकि अभी भी मैजिक वाहनो का जमावडा परेशानी का सबब है। जबकि इनके लिए मस्जिद के पीछे अस्थाई स्टैण्ड का संकेत दिया गया है। लखनऊ रोड पर वाहनो को विद्या निकेतन इण्टर कालेज के समीप तथा घुइसरनाथ रोड पर छोटी नहर के समीप इनके ठहराव का अस्थाई प्रबन्ध किया गया है। निजी वाहनो पर तो जरूर एनएच तथा नगर पंचायत का शिकंजा कुछ हद तक कसने की ओर है किंतु चौक पर रोडवेज की सरकारी यात्री सेवाओ का अतिक्रमण ज्यों का त्यों बना हुआ है। अभियान को लेकर नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी सुभाषचंद्र सिंह का कहना है, पूरी तरह अतिक्रमण समाप्त होने तक अभियान जारी रहेगा।
अतीके मिल्लत की मजार पर गुलपोशी, मांगी मुल्क के लिए अमन की दुआ
जश्ने गौसिया का जुलूस व मजार पर चादरपोशी
लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्र के खानापट्टी स्थित मदरसा दारुल उलूम बाबुन्नवी में सूफी अतीके मिल्लत की मजार शरीफ पर सोमवार की शाम चादरपोशी व गुलपोशी हुई। अतीक साहब की याद में अकीदतमंदों ने जश्रे गौसिया को लेकर खाना पट्टी गांव से मिश्राइनपुर नहर तक शानो शौकत से जुलूस निकाला। इसके बाद मदरसे में उलमा-ए-कराम की तकरीर हुई। हजरत मौलाना रहमानी मिया ने सूफी अतीक की जिंदगी पर रोशनी डालते हुए कहा कि वह गरीब दुखियों व असहायों के मददगार थे। जलसे में तमाम लोगों ने अतीक साहब की नेकी पर चर्चा करते हुए मुल्क के लिए अमन व शांती के लिए दुआ मांगी। जलसे के दौरान हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच मोहब्बत का भी पैगाम देखने को मिला। इस मौके पर चयेरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल, हाजी अब्दुल हई, बेलाल रहमानी, सद्दाम अहमद, अतहर खान, सभासद मोकीम खान, मतलूब खान, दानिश खान, इम्तियाज अहमद, जियाउल खान, अब्दुल लतीफ, आबिद रजा, शफीक खान, वसीम खान आदि मौजूद रहे।