<no title>आई साइंस वर्ल्ड द्वारा श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रयागराज के साथ संयुक्त तत्वधान में गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स  के मौजूदा टाइटल 'लार्जेस्ट साइंस प्रैक्टिकल सेशन' को तोड़ने की कोशिश की जा रही  है, जो 'पानी' और 'अनौपचारिक विज्ञान शिक्षा' के लिए जन जागरूकता की एक शृंख्लाबध्य प्रतिक्रिया शुरू करेगा।

आई साइंस वर्ल्ड द्वारा श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रयागराज के साथ संयुक्त तत्वधान में गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स  के मौजूदा टाइटल 'लार्जेस्ट साइंस प्रैक्टिकल सेशन' को तोड़ने की कोशिश की जा रही  है, जो 'पानी' और 'अनौपचारिक विज्ञान शिक्षा' के लिए जन जागरूकता की एक शृंख्लाबध्य प्रतिक्रिया शुरू करेगा।


13-Dec-2019, प्रयागराज | आई साइंस वर्ल्ड द्वारा श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रयागराज के साथ संयुक्त तत्वधान में 14 दिसंबर 2019 को प्रातः 09:00 बजे से अरैल स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के "लार्जेस्ट साइंस प्रक्टिकल सेशन" ख़िताब में नया विश्व कीर्तिमान स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा जिसमें लगभग 5000 कक्षा 06 से 12 तक के बच्चे प्रतिभा करेंगे। ये बच्चे सी०बी०एस०सी०, आई०सी०एस०सी० और उत्तर प्रदेश माध्यमिक बोर्ड के लगभग 50 विद्यालयों से होंगे। इनके इलावा विशेष रूप से आसरा फाउंडेशन के माध्यम से झोपड़ पट्टी के निर्धन बच्चे और दृष्टि बाधित बच्चे भी प्रतिभाग करने जा रहे हैं। इसी प्रयास के साथ ये बच्चे जल की गुणवत्ता और उसे गुणों से संबंधित वैज्ञानिक प्रयोग अनौपचारिक शिक्षा पद्यति के अंतर्गत करेंगे। 92.7 बिग एफ एम इस कार्यक्रम में रेडियो पार्टनर की सार्थक भूमिका में है।


आज सी०बी०एस०सी०  क्षेत्रीय कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें शैफाली मिश्रा, एडजुडिकेटर, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल के श्रीभगवान पांडे, प्रबंधक और रविंदर बर्डी, प्रधाचार्या, दिल्ली पब्लिक स्कूल से सोनू सिंह, निदेशक और सुजाता सिंह, प्रधाचार्या, आई साइंस वर्ल्ड से इं० स्वप्निल कुमार शर्मा, इं० रितांशु गुप्ता और इं० ऋषभ पांडे उपस्थित थे।


हालांकि विमान के देरी से आने के कारण अनुराग त्रिपाठी, सचिव, सी०बी०एस०सी० ने बमरौली हवाई अड्डे पर ही मीडिया को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा की सीबीएसई बोर्ड के प्रयागराज में प्रमुख दो विद्यालयों अर्थात् श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल आई साइंस वर्ल्ड के साथ संयुक्त तत्वधान में  गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के "लार्जेस्ट साइंस प्रैक्टिकल लेसन" विषय पर मौजूदा रिकॉर्ड को तोड़ने का प्रयास करने जा रहे है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रयोग के लिए चुना गया विषय 'जल' बहुत प्रासंगिक है क्योंकि यह वैश्विक मुद्दों में से एक है, और इसपर जन जागरूकता के लिए ऐसे ही प्रयासों की आवश्यकता होती है। उन्होंने आयोजकों को अनौपचारिक शिक्षा पद्यति के अंतर्गत इसके प्रयोगो को करवाने की सोच की भी सराहना की। उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के वैश्विक स्तर पर किये जाने वाले प्रयासों की भी सराहना की क्योंकि वे दुनिया भर में अरबों व्यक्तियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में इस प्रकार की पहल की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के दौरान मलीन बस्ती से जुड़े 10 बच्चे और दृष्टिबाधित 05 बच्चे सीबीएसई, आईएससी और यूपी स्टेट बोर्ड से आने वाले अन्य बच्चों के साथ इस प्रयास में भाग ले रहे हैं। वह आगे कहते हैं कि यह पहल निश्चित रूप से इन प्रतिभागी बच्चों में आत्मविश्वास को बढ़ाएगी। इस मेगा इवेंट में कुल 50 से अधिक स्कूल भाग ले रहे हैं।


इसके अलावा, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की एडजुडिकेटर शैफाली मिश्रा ने बताया कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के टाइटल "लार्जेस्ट साइंस प्रैक्टिकल लेसन" को  रिकॉर्ड तोड़ने के लिए दुनिया भर में यह 10 वां प्रयास होगा और भारत में यह दूसरा होगा। हालाँकि यह पहला प्रयास है जहाँ जल आधारित प्रयोग को मुख्य विषय के रूप में लिया गया है। वह रिकॉर्ड तोड़ने के प्रयास हेतु सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करती हैं ।


इं० स्वप्निल कुमार शर्मा, अकादमिक कोऑर्डिनेटर ने बताया कि श्रीमती प्रज्ञा कुशवाहा, प्रवक्ता, डाइट, प्रयागराज, प्रशिक्षक की भूमिका में होंगी और प्रो० एच० के० पांडे, प्रो० पी०डब्लू० रामटेके, प्रो० अर्पन शेरिंग और प्रो० विजय त्रिपाठी विशेषज्ञ की भूमिका में और अनिल यादव के साथ गौरव सिंह इस कार्यक्रम के दौरान टाइमकीपर की भूमिका में होंगे।


दिल्ली पब्लिक स्कूल की निदेशक सोनू सिंह ने बताया कि न्यायमूर्ति सुधीर एन अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे और श्वेता अरोड़ा, क्षेत्रीय अधिकारी सीबीएसई विशिष्ठ अतिथि होंगी।


श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल, रविंदर बर्डी ने कहा कि इस आयोजन में प्रयागराज से अधिकतम संख्या में छात्रों और स्कूलों को भाग लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रतिभागी आसपास के जिलों से भी आ रहे हैं जिसमें कौशाम्बी, प्रतापगढ़ और मिर्जापुर शामिल हैं। इं० रितांशु गुप्ता ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।