<no title>1)-जेसीबी से रौंदकर हुई दलित युवक की मौत को लेकर आरोपी के खिलाफ हत्या का केस युवक की हत्या को लेकर बना हुआ है तनाव का माहौल, दूसरे दिन भी नहीं चढ़ सका पुलिस के हत्थे आरोपी
(1)-जेसीबी से रौंदकर हुई दलित युवक की मौत को लेकर आरोपी के खिलाफ हत्या का केस

युवक की हत्या को लेकर बना हुआ है तनाव का माहौल, दूसरे दिन भी नहीं चढ़ सका पुलिस के हत्थे आरोपी

लालगंज, प्रतापगढ़। जेसीबी व ट्रैक्टर से दबंग द्वारा दलित युवक की नृशंस हत्या की वारदात को लेकर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस ने अनुसूचित जाति के युवक की जेसीबी से रौंदकर की गई हत्या के मामले मे आरोपी के खिलाफ दलित उत्पीडन अधिनियम की भी धारा एफआईआर मे लगाई गई है। हालांकि दूसरे दिन गुरूवार को आरोपी की गिरफ्तारी न होने तथा जेसीबी व टैªक्टर की भी पुलिस के द्वारा कोतवाली न ले आये जाने को लेकर परिजन व ग्रामीण फिर आक्रोशित हो उठे। परिजनो ने आरोपी की गिरफ्तारी तथा जेसीबी को बरामद न किये जाने तक अंतिम संस्कार न करने की बात कही। इसकी जानकारी होते ही कोतवाल तथा अफसर रानीगंज कैथौला चौकी पहुंचे। अफसरो ने परिजनो को कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए जमकर मानमनौवल भी किया। तब कहीं जाकर स्थिति नियंत्रण मे आ सकी। बतादें बुधवार को मजदूरी मांगने गये दलित युवक की जेसीबी से कुचलकर मौत हो गयी थी। जिसे लेकर जाम तथा हंगामे के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया। कोतवाली के पयागीपुर छोटी गांव के श्रीनाथ सरोज ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती बुधवार को अपरान्ह दो बजे आरोपी विकास सिंह उसके घर आकर विपिन को यह कहकर साथ ले गया कि अपना बकाया बीस हजार रूपये मजदूरी का चलो ले लो। दिन मे करीब तीन बजे विकास ने फोन कर बताया कि तुम्हारे बेटे को मार दिया है। वहीं पिता का कहना है कि बेटे के बार बार तगादा करने पर भी दबंग जेसीबी संचालक मजदूरी का बकाया पैसा नही दे रहा था। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। विपिन की हत्या की जानकारी जब परिजनो को हुई तो उन पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। रोता बिलखता मृतक का पिता मौके पर पहुंचा और अपने बेटे की लाश देखकर बिलखने लगा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को परिजनो के साथ कोतवाली ले आयी। इधर घटना की जानकारी मृतक के गांव मे हुई तो ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। भारी तादात मे जुटे ग्रामीणो ने नेशनल हाइवे लखनऊ वाराणसी पर कोतवाली की रानीगंज कैथौला चौकी के सामने जाम लगा दिया। ग्रामीणो का आक्रोश देखकर पुलिस के हाथ पांव फूल गये और आननफानन मे मृतक के परिवार की महिलाओ व ग्रामीणो की जिद पर शव वापस कोतवाली से फिर चौकी ले आया गया। हालांकि सीओ रमेशचंद्र ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाया बुझाया और किसी तरह जाम समाप्त कराया। इसके बाद मृतक के पिता श्रीनाथ की तहरीर पर पुलिस ने बुधवार की देर रात आरोपी विकास सिंह के खिलाफ हत्या तथा दलित उत्पीड़न का केस दर्ज किया है। इधर मृतक के शव का पुलिस ने पंचनामा कर पीएम कराया। वहीं दलित युवक की दिनदहाडे बर्बर हत्या को लेकर गांव तथा आसपास तनाव का माहौल बना हुआ है। 

 

(2)-कोर्ट की फटकार पर गैरइरादतन हत्या का केस

लालगंज, प्रतापगढ़। कोर्ट की फटकार पर पुलिस ने बुधवार की रात अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। कोतवाली के बैसन का पुरवा अगई मोड पर बीते वर्ष उन्नींस दिसम्बर को बाइक की टक्कर से युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। घटना को लेकर उदयपुर थाना के गजाधर का पुरवा के चंद्रपाल ने पुलिस को तहरीर दी थी। इसके बाद भी पुलिस ने केस दर्ज नही किया। पीडित ने इंसाफ के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया तो कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अब जाकर गैरइरादतन हत्या व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने को लेकर अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। तहरीर मे कहा गया है कि अज्ञात बाइक ने दुर्घटना के दिन पीडित के बेटे व उसके साथ मौजूद फूलचंद्र तथा राकेश को टक्कर मारकर घायल कर दिया था। इलाज के दौरान पीडित के बेटे की मौत हो गयी थी। पुलिस ने शव का पंचनामा तथा पीएम भी कराया था किंतु जांच के नाम पर मुकदमा दर्ज करने मे हीलाहवाली पर अमादा थी। 

 

(3)-कुंडा एसडीएम के तबादले तथा वकीलों पर दर्ज मुकदमे की वापसी को लेकर न्यायिक कामकाज का बहिष्कार

लालगंज, प्रतापगढ़। पडोसी कंुडा तहसील मे वहां के एसडीएम मोहनलाल गुप्ता के खिलाफ चल रहे वकीलो के आंदोलन के तहत गुरूवार को भी यहां साथियो ने न्यायिक कामकाज का बहिष्कार किया। वकीलो के कामकाज से विरत रहने के कारण तहसील मे न्यायिक कामकाज बाधित रहा। इसे लेकर वादकारी गुरूवार को भी निराश वापस लौटते देखे गये। इसके पहले वकीलो ने आमसभा मे विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम कुंडा मोहनलाल गुप्ता के गैरजिले तबादले तथा वकीलो पर दर्ज मुकदमे को शासन से फौरन वापस लिये जाने की मांग दोहरायी। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विकास मिश्र के नेतृत्व मे वकीलो ने तहसील परिसर मे जोरदार विरोध प्रदर्शन पूरे दिन जारी रखा। सभा का संचालन महामंत्री आशीष तिवारी व संयोजन वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह ने किया। इस मौके पर ज्ञानप्रकाश शुक्ल, देवीप्रसाद मिश्र, राव वीरेन्द्र सिंह, अजय शुक्ल, अनिल महेश, हरिशंकर द्विवेदी, संतोष पाण्डेय, संदीप सिंह, टीपी यादव, राममोहन सिंह, केबी सिंह, कमलेश तिवारी, दिनेश सिंह, शैलेन्द्र सिंह, दिनेश मिश्र, सत्येंद्र श्रीवास्तव, पारसनाथ सरोज, उमेश त्रिपाठी, राजीव तिवारी, मनीष तिवारी, संतोष सिंह, शैलेन्द्र मिश्र, दिवाकर पाण्डेय, संजय ओझा, अंजनी मिश्र, रमेश पाण्डेय, पवन पाण्डेय, जान्हवी प्रसाद सिंह, सुरेन्द्र सिंह, मनोज शुक्ल, हेमंत पाण्डेय, राजेश तिवारी, देशराज यादव, दीपेन्द्र तिवारी, उदयराज पाल, घनश्याम संवरिया, कालिका प्रसाद पाण्डेय, ओपी जायसवाल, प्रेमचंद्र त्रिपाठी, प्रभात श्रीवास्तव, शिवाकांत उपाध्याय, सतेश सिंह, कौशलेंद्र तिवारी, विभाकर शुक्ल, अखिलेश श्रीवास्तव, नसीम, इमरान, शहजाद अंसारी, मो. ईसा, प्रभाकर पाल, मस्तराम पाल, रामकिंकर शुक्ल, रूद्रप्रताप पाण्डेय, राजेन्द्र मिश्र, विनोद शुक्ल, अजय सिंह, राजेन्द्र त्रिपाठी, सत्यदेव शुक्ल, राकेश शुक्ल, अनूप पाण्डेय, सुधाकर मिश्र, अमरनाथ यादव, शिवाकांत शुक्ल, शशिकांत मिश्र, शैलेन्द्र शुक्ल, शेष तिवारी, रामअभिलाष यादव, कौशलकिशोर शुक्ल, विपिन शुक्ल, सुशील शुक्ल आदि अधिवक्ता रहे। 

 

(4)-कथाश्रवण से जीवन मे होता है पुण्य का उदय- आचार्य मनीषकृष्ण शास्त्री

आचार्य मनीषकृष्ण शास्त्री

लालगंज, प्रतापगढ़। बाबा घुइसरनाथ के समीप डभियार कोट मे हो रही भागवत कथा मे पांचवे दिन गुरूवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमडी दिखी। कथा को आगे बढ़ाते हुए व्यासपीठ से आचार्य मनीष कृष्ण शास्त्री ने कहा कि कलिकाल मे भगवान का नाम जप तथा पवित्र स्मरण ही मनुष्य का जीवन फल है। उन्होने कहा कि हमारे जीवन के सत्कर्म ही मोक्ष का सच्चा मार्ग प्रशस्त किया करते है। उन्होने कहा कि जीवन मे सत्य का मार्ग ही मनुष्य को विपत्तियो के भवसागर से पार लगा सकता है। आचार्य मनीषकृष्ण ने कहा कि भगवान कृष्ण ने कहा कि धर्म का वही पथ मनुष्य को उसके जीवन का समस्त वैभव प्रदान किया करता है जिस पथ मे सुसंस्कार और सुचिता के पुष्प खिला करते है। कथाव्यास ने बताया कि भगवान की कथा का उददेश्य भटकते हुए मनुष्य को उसके जीवन की साधना के प्रति सचेत किया जाना हुआ करता है। कथाश्रवण से न केवल पुण्य का उदय हुआ करता है, बल्कि तन व मन मे व्याप्त सभी प्रकार की मलीनता तथा कुविचार का भी स्वयं समापन हो जाया करता है। उन्होने कहा कि भागवत कथा के मर्म को समझते हुए हमें जीवन मे सत्कर्म करते रहने की सतत प्रेरणा रखनी चाहिए। आचार्य ने श्रद्धालुओं ने गीता के उन उपदेशो को अपने आचरण मे ले आये जाने को लेकर प्रेरित किया। जिसके जरिये आपस मे सहयोग तथा प्रेम की बढोत्तरी तथा हर दृष्टि से मन की पवित्रता बनी रह सके। भागवत कथा ही जीवन जीने की अमृत कथा है। कथा के संयोजक लाल हरिनारायण सिंह ने कथाव्यास का वंदन तिलक किया। सह संयोजक युवा समाजसेवी कुंवर महेन्द्र प्रताप सिंह चंदन ने श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरित किया। इस मौके पर पूर्व कृषि वैज्ञानिक गोपालशरण सिंह, रमेश सिंह, हृदय नारायण सिंह, विजय प्रताप सिंह, शिवेन्द्र सिंह, संजय प्रताप सिंह, हरिकेश बहादुर सिंह, बजरंग प्रताप सिंह, आचार्य प्रताप नारायण मिश्र, जीत बहादुर सिंह, कैलाशपति मिश्र, सुजीत तिवारी, फूलचंद्र पाण्डेय, त्रिभुवननाथ तिवारी आदि रहे। 

 

(5)-भागवत दत्त स्मृति समारोह आज

लालगंज, प्रतापगढ़। अझारा स्थित भागवतदत्त बालिका महाविद्यालय के प्रांगण मे आज शुक्रवार को जाने माने शिक्षामनीषी स्व. पं. भागवत दत्त मिश्र की स्मृति मे पूर्वान्ह ग्यारह बजे से कृषि जीवी पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। बालिका महाविद्यालय के साथ स्मृति दिवस समारोह मे पं. नागेश दत्त पब्लिक स्कूल व मौलवी फरजन्द अली कालेज ऑफ लॉ के द्वारा भी शिक्षा के महत्व पर विविध प्रस्तुतियां होगीं। कार्यक्रम मे बतौर मुख्यअतिथि पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी तथा अध्यक्षता कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना करेगीं। उक्त जानकारी संयोजक प्रकाशचंद्र मिश्र ने दी है। इसके पूर्व प्रातः साढे दस बजे प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना नगर के शीतलमऊ मे एक सार्वजनिक प्रतिष्ठान का शुभारंभ करेगें।