महिलाओ से जुड़े अपराधो की बढोत्तरी से प्रदेश मे पनप उठा है जंगलराज- मोना
कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता ने गन्ना किसानों के उत्पीड़न पर जताई चिंता, सरकार से कहा प्रति क्विंटल चार सौ पचास रूपये हो मूल्य
लालगंज, प्रतापगढ़। राज्य कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा है कि यूपी की भाजपा सरकार महिला उत्पीडन के मामलो मे जिस तरह से शिथिलता बरत रही है, उससे यह साफ है कि मौजूदा सरकार महिला सुरक्षा के प्रति कतई गंभीर नही है। वहीं सीएलपी की नेता मोना ने प्रदेश सरकार पर किसानो के भी उत्पीडन का आरोप मढते हुए गन्ना किसानो के आंदोलन को भी चिंताजनक करार दिया है। गुरूवार को जारी बयान मे आराधना मिश्रा मोना ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह महिलाओ की सुरक्षा को लेकर अपने चुनावी वायदे के तहत आज तक यूपी मे एक भी नई महिला पुलिस बटालियन का गठन नही कर सकी। बकौल आराधना मिश्रा मोना सूबे की सरकार ने चुनाव के समय पार्टी की ओर से अपने घोषणा पत्र मे टीम नई महिला पुलिस बटालियन तथा हर जिले मे तीन महिला पुलिस स्टेशन की स्थापना की बात जोरशोर से कही थी। बावजूद इसके ढाई साल बीतने के बाद भी भाजपा खामोश है। उन्होने कहा कि प्रदेश के उन्नाव तथा लखीमपुर, नोएडा, प्रतापगढ़, शाहजहांपुर, बांदा तथा मेरठ जैसे शहरो मे महिला अपराधो की लगातार बढोत्तरी हो रही है। इसके बावजूद भी प्रदेश की सरकार कुंभकरणी नींद मे सो रही है। उन्होने आरोप लगाया कि प्रदेश मे मौजूदा कानून व व्यवस्था की स्थिति जंगलराज से भी बदतर है। कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने यह भी आरोप लगाया है कि जब से प्रदेश मे भाजपा की सरकार सत्ता मे आई है किसानो का उत्पीड़न भी लगातार बढ़ रहा है। कांग्रेस नेत्री मोना ने जताये गये दावे मे कहा है कि पिछले दो वर्षो मे गन्ने के मूल्य मे कोई वृद्धि नही हुई है और जो एसएपी लागू की गई उसमे कोई बढोत्तरी नही की गई। इसके विपरीत कांग्रेस विधायक दल की नेता ने आरोप लगाया कि इस समय बिजली के दाम बढाये गये, खाद व बीज मंहगा हुआ, पेट्रोल व डीजल तथा कीटनाशक दवाओ के दाम भी बेतहाशा बढाए गये किंतु गन्ने के मूल्य मे कोई वृद्धि नही की गई। आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि गन्ना उत्पादन की लागत काफी बढ गई है और इसके मूल्य न बढाये जाने से किसान को होने वाले भारी नुकसान से उनके सामने विषम स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। विधानमण्डल दल की नेता मोना ने कहा है कि गन्ना प्रदेश मे चालीस हजार करोड़ रूपये की अधिक की नकदी फसल है और प्रदेश के लगभग चालीस जिलो मे गन्ने की बहुतायत खेती हुआ करती है। उन्होने कहा कि लगभग पचास लाख किसान गन्ने की फसल पैदा करते है जो सरकार की गलत नीतियो के कारण सीधे प्रभावित हो रहे है। कांग्रेस नेत्री मोना ने इस बात को दुखद एवं चिंताजनक ठहराया है कि गन्ना किसान अपनी मांगो को लेकर आंदोलन कर रहे है उन पर सरकार के इशारे पर दमनात्मक कार्रवाई की जा रही है। आराधना मिश्रा मोना ने सरकार पर कडा हमला बोलते हुए कहा कि लोकतंत्र के इतिहास मे भाजपा पहली सरकार है जिसकी सत्ता के दौर मे आज किसान जेल भेजे जा रहे है। वहीं मोना ने सरकार से गन्ने का मूल्य चार सौ पचास रूपये प्रति क्विंटल किये जाने के साथ लागत मे पचास प्रतिशत समर्थन मूल्य अविलंब तय किये जाने की भी मांग की है। सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना ने सरकार पर कटाक्ष किया कि वह अपराध के आंकडे जारी न कर कानून व्यवस्था के मुददे पर राज्य की जनता से मुंह छिपा रही है। कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना की ओर से यहां उनके मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से बयान मे कहा गया है कि कांग्रेस केंद्र और राज्य की जनविरोधी नीतियो के खिलाफ दिल्ली मे चौदह दिसम्बर को भारत बचाओ रैली के जरिए भाजपा के देश के साथ वादाखिलाफी को बेनकाब करेगी।
दो आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस
लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियो के खिलाफ मारपीट तथा हत्या के प्रयास व जानलेवा धमकी का बुधवार की देर रात केस दर्ज किया है। पुरवारा गांव के संदीप उपाध्याय ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती पहली दिसम्बर को उसने आरोपियो से उधारी का तगादा किया। इसे लेकर जलेशरगंज के असगरअली तथा शमीम ने उसके साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट की और तमंचे से जानलेवा फायर किया। हालांकि फायर मिस हो जाने से वह बाल बाल बच गया। आरोपियो ने पीडित को जानलेवा धमकी भी दी है।
सीओ की फटकार पर दलित उत्पीड़न का मुकदमा
लालगंज, प्रतापगढ़। मजदूरी की मांग करने से गुस्साये आरोपियो ने वृद्ध दलित की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ बुधवार की रात कई गंभीर धाराओ मे केस दर्ज किया है। कोतवाली के तिना गांव के गजाधर ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती पहली दिसम्बर को शाम छः बजे मजदूरी की मांग करने को लेकर गांव के अनूप तिवारी तथा हरिश्चंद्र तिवारी ने उसे जातिसूचक शब्दो से गालियां देते हुए उसे जमकर मारापीटा और कहीं शिकायत करने पर जानलेवा धमकी दी। पीडित ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी किंतु आरोप है कि आरोपियो के प्रभाव मे पुलिस ने जांच के नाम पर केस नही दर्ज किया। इसके बाद पीडित ने सीओ को आपबीती सुनाई। सीओ की फटकार पर पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ दलित उत्पीडन, मारपीट तथा जानलेवा धमकी का केस दर्ज किया है।
एएसपी के आदेश पर किशोरी को बंधक बनाये जाने तथा धमकी का केस
लालगंज, प्रतापगढ़। एएसपी की फटकार पर दुष्कर्म पीडिता को महिला कल्याण समिति के सामने बयान दर्ज कराकर वापस आते समय फिर अगवा किये जाने को लेकर तीन आरोपियो के खिलाफ अपहरण तथा धमकी का केस दर्ज किया गया है। कोतवाली के एक गांव की किशोरी के साथ दुष्कर्म तथा अपहरण को लेकर आरोपियो के खिलाफ पुलिस ने बीते नवंबर माह को केस दर्ज किया था। पीडिता किशोरी के पिता ने दी गई तहरीर मे कहा है कि तीन दिसंबर को उसकी पुत्री जिला मुख्यालय पर महिला कल्याण समिति मे बयान दर्ज कराकर साथ घर आ रहे थे। रास्ते मे इदिलपुर गांव के अमजद तथा शीतलागंज गांव के जफर व एक अज्ञात ने किशोरी का कपडे से मुंह दबाकर जबरिया गाडी पर बैठाकर अपहृत कर लिया। आरोपियो ने उसे अपने गांव के एक व्यक्ति के घर ले गये और कई दिन तक बंधक बनाकर दुष्कर्म के मुकदमे मे बयान बदलने के लिए दबाव बनाते हुए प्रताड़ित किया। आरोपियो ने पीडिता को कई दिनो बाद अपने चंगुल से मुक्त करते हुए धमकी दी कि यदि बयान नही बदला तो उसके माता पिता को जान से मार देगें। पीडिता के पिता की ओर से घटना को लेकर पुलिस मे तहरीर दी गई किंतु पुलिस जांच के नाम पर केस नही दर्ज किया। इसके बाद पीडिता किशोरी के पिता ने जिले के अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी से फरियाद की। एएसपी की फटकार पर बुधवार की रात अमजद समेत तीनो आरोपियो के खिलाफ अपहरण व जानलेवा धमकी का केस दर्ज किया गया है।
सई मे समाए युवक की अंत्येष्टि, कोहराम
लालगंज, प्रतापगढ़। नदी मे समाये युवक का परिजनो ने गुरूवार को अपरान्ह गांव मे ही अंतिम संस्कार कर दिया। तीन बहनो के बीच अकेले भाई की मौत को लेकर घटना के दूसरे दिन भी परिजनो मे कोहराम मचा देखा गया। कोतवाली के बरीबोझ के राजा का पुरवा गांव मे बुधवार की देर शाम नदी मे समाये युवक का शव मिला। गांव के रघुनाथ वर्मा का पुत्र राहुल 18 बुधवार को पिता के साथ सई नदी मे मछली पकडने गया हुआ था। अचानक वह गहरे पानी मे समा गया। उसे डूबता देख लोगो ने शोर मचाया तो गांव के लोग पहुंचे और खोजबीन कर शव नदी से बाहर निकलवा सके। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया। मृतक युवक की मां की मौत पहले ही हो चुकी है। उसकी तीन बहनें नंदिनी व चांदनी तथा केशवानी के साथ पिता का भी घटना को लेकर रो-रो कर बुरा हाल है।