संभावित फॉर्म्युला सरकार गठन का 

 संभावित फॉर्म्युला सरकार गठन का 
 मंगलवार को राज्य में राष्ट्रपति शासन लग गया था। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच न्यूमतम साझा कार्यक्रम पर मंथन और बैठकों के बाद साझा सरकार बनाने पर तीनों पार्टियों के बीच आम सहमति बनती दिख रही है। सरकार गठन के फॉर्म्युले के तहत शिवसेना के हिस्से में 16, एनसीपी के पास 14 और कांग्रेस के 12 कैबिनेट मंत्री बनाए जा सकते हैं। शिवसेना को कट्टर हिंदुत्व समर्थक पार्टी माना जाता है। ऐसे में एनसीपी-कांग्रेस के साथ सरकार बनाने पर सहमति के पीछे न्यूनतम साझा कार्यक्रम का बड़ा रोल माना जा रहा है।