समाधान दिवस मे अठहत्तर शिकायतें, समाधान शून्य
(1)समाधान दिवस मे अठहत्तर शिकायतें, समाधान शून्य

 संपूर्ण समाधान दिवस मे शिकायतो की सुनवाई करते एसडीएम व अन्य अफसर

लालगंज, प्रतापगढ़। संपूर्ण समाधान दिवस मे कुल अठहत्तर शिकायतो मे अफसर एक का भी निस्तारण नही कर सके। सर्वाधिक शिकायते पुलिस की बत्तीस तथा राजस्व की तेईस रही। तहसील सभागार मे हुए समाधान दिवस के तहत विकास विभाग की भी शिकायतो मे बढोत्तरी देखी गई। चौदह शिकायतो मे हैण्डपंपो के मरम्मत न होने तथा आवासीय योजना मे पात्रता के चयन मे लापरवाही आदि से जुडी रही। पुलिस विभाग से जुडी शिकायतो मे मारपीट के छोटे मोटे जमीनी विवाद पर थानास्तर पर कार्रवाई न होने के मामले देखे गये। अन्य विभागो की भी नौ शिकायतो पर विभागीय स्तर पर सुनवाई न होने की शिकायत फरियादियो ने एसडीएम बीके प्रसाद से की। एसडीएम ने विभागीय अफसरो को मौके पर पहुंचकर शिकायतो के निस्तारण तथा आख्या भी दिये जाने के कडे निर्देश दिये है। समाधान दिवस का संचालन तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर बीईओ रिजवान अहमद, सीडीपीओ अनुपम मिश्रा, पशुधन विकास अधिकारी सूरज नारायण, ईओ सुभाषचंद्र सिंह, अधीक्षक डा. अरविंद गुप्ता, पूर्ति निरीक्षक मयंक चतुर्वेदी आदि रहे। 

 

(2)चार के खिलाफ महिला उत्पीड़न का केस

लालगंज, प्रतापगढ़।

कोतवाली पुलिस ने ससुरालीजनो पर पीडिता के ऊपर केरोसिन का तेल छिडककर मारपीट किये जाने को लेकर चार आरोपियो के खिलाफ महिला उत्पीडन तथा जानलेवा धमकी का केस दर्ज किया है। कोतवाली के देवली गांव के आजाद की पत्नी अजमन ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती पंाच अगस्त को ससुरालीजनों ने उसे प्रताडित करते हुए गालीगलौज किया। आरोपियो ने पीडिता को मारपीट कर उसके ऊपर केरोसिन तेल छिडक दिया। शोरगुल मचाने पर आरोपियो ने शिकायत करने पर जानलेवा धमकी दी है। पीडिता ने लीलापुर चौकी को कई बार तहरीर दी किंतु जांच के नाम पर पुलिस ने मुकदमा नही दर्ज किया। तब पीडिता ने सीओ से मिलकर आपबीती सुनाई। सीओ की फटकार पर कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर ससुर बरकत सास सहजल ननद खतीजा व नफ्फिसा आदि के खिलाफ सोमवार की रात केस दर्ज किया गया है। 

 

(3)मैजिक की टक्कर से सिपाही घायल, केस

लालगंज, प्रतापगढ़। नगर स्थित इंदिरा चौक पर मैजिक वाहन के अज्ञात चालक ने पैदल आ रहे कोतवाली के सिपाही को टक्कर मारकर चुटहिल कर दिया। कोतवाली मे तैनात आरक्षी जितेन्द्र साहनी सोमवार को नगर चौक पर पैदल गश्त मे लगा था। अचानक चौक पर एक मैजिक वाहन के चालक ने उसे टक्कर मार दी। आरक्षी के घायल होने पर साथी पुलिसकर्मियो ने उसे आननफानन मे सीएचसी इलाज के लिए पहुंचवाया। चुटहिल सिपाही की तहरीर पर सोमवार की रात मैजिक वाहन के अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक दुघर्टना का पुलिस ने केस दर्ज किया है। हालांकि खुद सिपाही के भी चुटहिल होने के बावजूद चौक पर मंगलवार को भी डग्गामारी ज्यों का त्यों दिखी। मैजिक वाहनो के नगर चौक पर चौतरफा अतिक्रमण से रोज राहगीर तथा नगरवासी जाम एवं दुघर्टना का शिकार हो रहे है। सिपाही के चुटहिल होने पर जमा भीड़ वाहनो के अवैध जमावडे को लेकर पुलिस को कोसती ही दिखी। इसके बावजूद भी खाकी के कान मे जूं नही रेंगी। 

 

 

(4) लेखपालो ने निकाला मांगो के समर्थन मे बाइक मार्च

 नगर मे विभिन्न मांगो के समर्थन मे बाइक मार्च निकालते तहसील के लेखपाल

लालगंज, प्रतापगढ़। पद नाम मे परिवर्तन तथा वेतन विसंगति दूर न किये जाने समेत कई मांगो को लेकर लेखपाल संघ मंगलवार को फिर गरजा। शासन की उदासीनता को लेकर लेखपालो ने संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सरोज के नेतृत्व मे तहसील परिसर से नारेबाजी करते हुए बाइक से नगर भर मे विरोध को लेकर रैली निकाली। नगर के घुइसरनाथ तथा कालाकांकर मार्ग से नेशनल हाइवे पर निकले विरोध मार्च मे लेखपालो ने शासन के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे। वहीं तहसील मुख्यालय पर हुई संघ की सभा मे लेखपालो ने कार्य बहिष्कार करते हुए चेताया कि मांगे न मानी गई तो आंदोलन और तेज होगा। उपाध्यक्ष राजेश सरोज ने लेखपालो की मांगो को पूरी तरह न्यायोचित ठहराते हुए कहा कि सरकार समस्याओ के समाधान को लेकर संघ को गुमराह कर रही है। इस मौके पर मो. अकरम खान, लखनचंद्र चौधरी, रामचंद्र सरोज, कुलदीप सिंह, कमलेश पटेल, रामबिहारी मिश्र आदि रहे। 

 

(5) जयंती पर इंदिरा को दी गई पुष्पांजलि, राष्ट्रीय एकता का लिया संकल्प

 नगर चौक स्थित पार्क मे शहीद प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते कांग्रेसजन

लालगंज, प्रतापगढ़। अमर शहीद प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर नगर के चौक पर मंगलवार को कांग्रेसियो ने इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना के कैम्प कार्यालय पर राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की मजबूती का सामूहिक संकल्प लिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी के प्रतिनिधि राममिलन तिवारी ने कहा कि इंदिरा गांधी ने अपना बलिदान देकर देश की एकता तथा सम्प्रभुता को अक्षुण्य बनाया। उन्होनें कहा कि इंदिरा गांधी के लौह नेतृत्व से दुनिया मे भारत की सामरिक शक्ति को मजबूत स्थान हासिल हो सका। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी व संयोजन ब्लाक अध्यक्ष केडी मिश्र ने किया। कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल द्वारा किया गया। विधायक प्रतिनिधि आशीष उपाध्याय ने संकल्प प्रस्ताव का वाचन किया। इस मौके पर हृदय नारायण मिश्र, लल्लन मिश्र, छोटेलाल सरोज, गिरिजाकांत द्विवेदी, भूपेन्द्र तिवारी काजू, पप्पू तिवारी, मुन्ना शुक्ला, विनय पाण्डेय, पप्पू जायसवाल, रवीन्द्र मिश्र, त्रिभु तिवारी, अंबुज मिश्र, मुरलीधर तिवारी, प्रीतेन्द्र ओझा, बृजेश द्विवेदी, संजय द्विवेदी, आकाश मिश्र, जितेन्द्र द्विवेदी, रामू मिश्र, सिंटू मिश्र, शुभम श्रीवास्तव, राहुल सिंह, आईपी मिश्र, आदि रहे। 

 

(6) शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी सम्पन्न, मेधावियो को दिये गये ट्रिप

 नगर मे कृष्णा क्लासेज के प्रथम शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ करते चेयरपर्सन प्रतिनिधि

लालगंज, प्रतापगढ़। नगर के संगम चौराहा स्थित ग्रामीण बैंक के समीप कृष्णा क्लासेज मे सोमवार की शाम शैक्षणिक उन्नयन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी मे समाजविदो ने शिक्षा प्रणाली की पारदर्शिता व गुणवत्ता को मेधावियो के भविष्य निर्माण मे सहायक होने का संकल्प जताया। नगर पंचायत चेयरपर्सन के प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने कृष्णा क्लासेज के प्रथम सत्र का बतौर मुख्यअतिथि शुभारंभ करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिक्षण संस्थानो से मेधावियो मे प्रशासनिक क्षेत्र मे प्रतियोगिताओ मे सफलता का भविष्य स्वर्णिम हो सकेगा। उन्होनें कहा कि स्पर्धा के लिए मेधावियो को प्रत्येक विषय की विशेषज्ञता के क्षेत्र मे दक्ष बनाया जाना चाहिए। प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने फीता काटकर शैक्षणिक कक्ष को मेधावियो के लिए समर्पित किया। इससे मेधावियो की करतल ध्वनि के साथ अभिवावको के भी चेहरे खिल उठे दिखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबन्ध निदेशक मदनमोहन ओझा व संचालन चक्रपाणि ओझा ने किया। इस मौके पर सभासद करूणाशंकर द्विवेदी, मुन्ना शुक्ला, शास्त्री सौरभ त्रिपाठी, ज्ञानेन्द्र तिवारी, अनुज यादव, विवेक कुमार ओझा, सौरभ शुक्ला, अंकित तिवारी, अनिल यादव, आदित्य शुक्ल, उमाशंकर द्विवेदी, अनूप पाण्डेय, अंशू पाण्डेय, प्रवीण शुक्ल आदि रहे। 

 

(7) प्रमोद व मोना ने श्याम नारायण के निधन पर जताया दुख

लालगंज प्रतापगढ़। प्रधानाचार्य परिषद के पूर्व जनपदीय अध्यक्ष एवं बीडी दुबे इण्टरकालेज पहाडपुर के अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य श्याम नारायण पाण्डेय के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी एवं राज्य कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने गहरा शोक जताया है। प्रमोद तिवारी ने कहा कि स्वर्गीय श्याम नारायण एक योग्य शिक्षाविद तथा कुशल प्रशासक थे। विधायक मोना ने भी उनके निधन को शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र के लिए बडी रिक्तता ठहराया है। वहीं यहां मंगलवार को हुई शोकसभा मे डा. वीरेन्द्र मिश्र, डा. सौरभ मिश्र, डा. ज्ञानेन्द्र नाथ त्रिपाठी, पं. रामकिशोर मिश्र, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, दयाशंकर पाण्डेय, सुनील शुक्ल, डा. पूर्णिमा मिश्र, डा. आरएस त्रिपाठी, रामअवध त्रिपाठी, राजकिशोर शुक्ल, डा. शिवमूर्ति त्रिपाठी, आईपी मिश्र, प्रवीण मिश्र, कृष्णांनद त्रिपाठी, आदि ने भी दिवंगत प्रधानाचार्य श्याम नारायण पाण्डेय के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की।