सामग्री प्रबंधन विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित

सामग्री प्रबंधन विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित


महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे श्री राजीव चौधरी ने दिनांक 25.11.2019 को प्रधान कार्यालय में सामग्री प्रबंधन विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक कीजिसमें सभी मण्डलडिपो व मुख्यालय के भंडार अधिकारी तथा प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री पी एन पाण्डेय एवं सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।


बैठक में क्रय निविदाओं के निस्तारणक्रय प्रक्रिया के डिजिटाईजेशनमदों की वार्षिक खपत,इन्वेन्टरीमदों की गुणवत्तासूक्ष्म एवं लघु  उद्योगों से क्रय में भागीदारीमेक इन इन्डिया पॉलिसीजेम पोर्टल से क्रयसरप्लस तथा निष्क्रिय मदों के निस्तारणसामग्री प्रबंधन से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं के तहत की गयी बचत तथा स्क्रैप बिक्री के संबंध में प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री पी.एन.पाण्डेय द्वारा विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया गया। महाप्रबंधक ने संरक्षा तथा यात्री सुविधा मदों की शत-प्रतिशत उपलब्धता बनाये रखने के लिए तथा सूक्ष्म तथा लघु उद्योगों की अच्छी भागीदारी कराने की सराहना के साथ ही साथ जेम पोर्टल के तहत खरीद तथा गुणवत्ता के संबंध में कुछ सुझाव दिये तथा भविष्य में भी  इसी तरह कार्य करते रहने के लिए निर्देशित किया।उन्होंने कहा कि GeM पोर्टल का उपयोग जेनेरिक वस्तुओं की खरीद के लिए बड़े पैमाने पर किया जाए और साथ ही GeM खरीद से जुड़ी व्यावहारिक कठिनाइयों को उनकी प्रभावकारिता को बढ़ाने के लिए नियमित आधार सूचित किया जाए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि आपूर्तिकर्ता के उचित मूल्यांकन के लिए उपयोगकर्ताओं से GeM के माध्यम से  आपूर्ति की गई वस्तु की समीक्षा की जाए। श्री चौधरी ने बल देकर कहा कि डिपो के स्टोर में सामग्री का उचित रखरखाव और लेखा-जोखा डिपो अधिकारी की प्रमुख जिम्मेदारी है और इसे बिना किसी अपवाद के सुनिश्चित किया जाना चाहिए।


इस अवसर पर अन्य विभागाध्यक्षों ने भी अपने सुझाव दिये जिसे संबंधित अधिकारियों ने अपनी कार्य पद्वति में अपनाने के लिए प्रतिबद्वता जताई। बैठक का संचालन मुख्य सामग्री प्रबंधक/निर्माण श्री विनय कुमार पाठक द्वारा किया गया।