राज्यपाल ने किया पार्वती हॉस्पिटल में अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित मॉड्यूलर आईसीयू का उद्घाटन

राज्यपाल ने किया पार्वती हॉस्पिटल में अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित मॉड्यूलर आईसीयू का उद्घाटन

विमलेश मिश्र

प्रयागराज! पार्वती हॉस्पिटल अत्याधुनिक मॉड्यूलर तकनीक से निर्मितआई0सी0यू0(ISO/क्लास 10000) का यूपी के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उद्घाटन किया प्रयागराज सहित पूर्वांचल के गंभीर मरीजों को इलाज के लिए दिल्ली या बेंगलुरु नहीं जाना पड़ेगा। हॉस्पिटल  नवनिर्मित अत्याधुनिक चिकित्सकीय उपकरणों से सुसज्जित है ।इसकी खासियत यह है। कि गंभीर मरीजों को आईसीयू में ले जाने से पहले विशेष रूप से बने एयर शावर चेंबर से गुजारा जाएगा ताकि बाहर से आए बैक्टीरिया वायरस जैसे सभी तत्वों से मुक्त किया जा सके। अत्याधुनिक मशीनें एवं एनआईसीयू में खास तरह से लगे बायो प्लेट सीट व बायो फ्लोर इंग्लैंड से लाया गया है। ताकि 2 घंटे के अंदर आईसीयू को संक्रमण से मुक्त किया जा सके। आईसीयू के प्रत्येक बेड पर जर्मन से आयातित अत्याधुनिक वेंटिलेटर मॉनिटर को सुविधा दी गई है ।आईसीयू का बेड भी आधुनिक है। जिसे मरीजों की सुविधा के अनुसार किसी तरह भी टिल्ट किया जा सकता है। वही बेड में लगे ऑटोमेटिक मशीन हमेशा मरीज का वजन भी बताएंगी। आईसीयू को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है। जिससे भर्ती मरीज के परिजन मरीज को देख सकें। नवजात शिशु को पीलिया की जांच की बिना ब्लड के ही अत्याधुनिक मशीनों द्वारा ही स्कैन टच करके ज्वाइंडिस का पता लगाया जाता है ।