प्रतापगढ़ खबर
(1) अलग अलग दुर्घटनाओ मे दो घायल, रेफर

लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली क्षेत्र के सगरा सुंदरपुर के समीप पहाडपुर मोड पर शुक्रवार की देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। कोतवाली के बडी इटौरी के जुगनू का पुत्र रजई बाजार आया था। देर रात वह बाइक से घर जा रहा था कि अचानक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। गंभीर दशा मे चुटहिल रजई को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं शनिवार को सांगीपुर थाना क्षेत्र के देउम पश्चिम गांव के समीप हाईवे पर दोपहर एक बजे रामगंज बाजार निवासी साथी पवन तिवारी को कार से छोडकर प्रयागराज वापस लौट रहे फैयाज खां भी कार अनियंत्रित हो जाने से हुई दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल हो गये। प्रयागराज निवासी फैयाज अपने साथी पवन को उसके घर छोडकर कार से घर वापस लौट रहा था कि उसकी कार पलटा खा गयी। सरकारी एम्बुलेंस सेवा से घायल को सांगीपुर सीएचसी इलाज के लिए ले जाया गया। वहां प्रारंभिक उपचार के बाद चिकित्सको ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 

 

(2) गांजे के साथ आरोपी धराया, गया जेल

लालगंज, प्रतापगढ़। केातवाली पुलिस ने एक आरोपी को शनिवार की सुबह अवैध गांजे के साथ धर दबोचा। दरोगा राजेश शुक्ला पुलिस टीम के साथ गश्त पर निकले थे कि राजेन्द्र नगर तिराहे पर एक संदिग्ध युवक पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस टीम ने उसे दौडाकर शिकंजे मे लिया तो उसके पास से साढ़े चार सौ ग्राम अवैध गांजा की बरामदगी देख आवाक रह गयी। पुलिसिया पूछताछ मे युवक ने नाम पता बताते हुए अवैध गांजे को बिक्री हेतु प्रयोग किये जाने की बात कबूली। पुलिस ने पकडे गये आरोपी शीतलमऊ के विक्रम सिंह को अवैध मादक पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दोपहर जेल भेज दिया। 

 

(3) आरोपी के खिलाफ कूटरचना तथा जालसाजी का केस

 प्रतापगढ़।

कोतवाली पुलिस ने पीडित के बैनामे की जमीन के कागजात मे कूटरचना कर उसे चोरी से दूसरे के नाम बेंच दिये जाने को लेकर धोखाधडी तथा जानलेवा धमकी का आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोतवाली के सोराठा सरायभागमानी निवासी श्रवण कुमार पाल ने दी गई तहरीर मे कहा है कि खजुरी गांव के फूलचंद्र ने उसके बैनामे के लिये गये खेत के कागजात मे कूटरचना तथा जालसाजी कर अपने नाम करा लिया। आरोपी ने चुपके से जमीन को बीती पांच फरवरी को स्थानीय निबंधन कार्यालय मे पहुंचकर दूसरे व्यक्ति के हाथ बेंच भी दिया। जानकारी होने पर पीडित ने जब आरोपी को उलाहना दिया तो उसने शिकायत करने पर जानलेवा धमकी दी। पीडित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार की देर रात आरोपी फूलचंद्र के खिलाफ धोखाधडी तथा हेराफेरी व जानलेवा धमकी का केस दर्ज किया है। 

 

(4) बाइक चोरी का केस

लालगंज, प्रतापगढ़। सरेबाजार दुकान के बरामदे मे खडी बाइक को चोरी किये जाने को लेकर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ शुक्रवार की रात केस दर्ज किया है। कोतवाली के नरायनगंज चौराहा खण्डवा निवासी कन्धई लाल यादव ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती तीन नवम्बर को वह बाजार मे स्थित अपनी बाइक बरामदे मे खडी कर किसी कार्य से पीछे चला गया। इस बीच अज्ञात बदमाश उसकी बाइक लेकर फुर्र हो गये। 

 

(5) दुर्घटना मे दो घायल, मुकदमा

लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली के बीजूमऊ चौबे का पुरवा मे बीती शुक्रवार को देर शाम पौने सात बजे लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मारने को लेकर कार चालक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। अलीपुर गांव के शिवकरन सरेाज ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती शुक्रवार को पौने सात बजे वह अपने रिश्तेदार कमल सरेाज के साथ बाइक से घर जा रहा था। इसी बीच बीजूमऊ के चौबे का पुरवा के समीप तीव्र गति से आ रही मारूती कार ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना मे पीडित तथा उसका रिश्तेदार कमल गंभीर रूप से चुटहिल हो गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने भकरा गांव के कार चालक देवेन्द्र नारायण के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने समेत कई धाराओ मे केस दर्ज किया है। 

 

(6) आज आयेगीं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता मोना, करेगीं जनसमस्याओं की सुनवाई

लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना आज रविवार को निर्वाचन क्षेत्र मे आयोजित विविध कार्यक्रमो मे शामिल होगीं। वह पूर्वान्ह साढ़े ग्यारह बजे अगई के मटियारा गांव मे सड़क परियोजना की आधारशिला के उपलक्ष्य मे आयोजित जनसभा को संबोधित करेगीं। इसके बाद दिन मे एक बजे से लालगंज नगर स्थित कैंप कार्यालय पर जनसमस्याओ की सुनवाई करेगी। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने दी है। 

 

(7) समाधान दिवस मे समस्याओ की भरमार, निस्तारण शून्य


लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली मुख्यालय पर थाना समाधान दिवस मे समस्याओ की भरमार दिखी। दस शिकायतो मे से दो राजस्व तथा आठ पुलिस की रही। समाधान दिवस मे ज्यादातर समस्याएं जमीनी विवाद मे मारपीट तथा गालीगलौज व अवैध कब्जे की नजर आयी। सीओ रमेशचंद्र ने समस्याओ की सुनवाई करते हुए पुलिस व राजस्व टीम को मौके पर जाकर निस्तारण के निर्देश दिये। सीओ ने मारपीट की छोटी घटनाओ से जुडे प्रार्थना पत्रो की जांच कर विधिक कार्रवाई के कोतवाली पुलिस को निर्देश दिये है। समाधान दिवस का संचालन कोतवाल राकेश भारती ने किया। इसी तरह सांगीपुर तथा उदयपुर मे भी समाधान दिवस मे फरियादियो की भीड़ देखी गई किंतु प्रभावी समाधान न होने से शिकायतकर्ता के चेहरे पर निराशा ही नजर आयी।