फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण समयबद्धता एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से हो-जिलाधिकारी
फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण समयबद्धता एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से हो-जिलाधिकारी

 

प्रतापगढ़। जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण हो सके इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील पट्टी में आयोजित किया गया। पट्टी सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 145 फरियादी अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु उपस्थित हुये जिनमें से 05 शिकायतें इस प्रकृति की पायी गयी जिनका मौके पर निस्तारण कर दिया गया। आज कुल प्राप्त 145 शिकायतों में से 68 शिकायतें राजस्व विभाग से, पुलिस विभाग से 25, विकास विभाग से 18, समाज कल्याण से 02, शिक्षा विभाग से 03 एवं 29 अन्य विभागों से सम्बन्धित शिकायते सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयी। 

आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में बींद मुजाही बाजार के ग्रामीणों ने शिकायत किया कि कोटेदार रमाशंकर यादव द्वारा राशन व मिट्टी तेल का वितरण नही किया जाता है, उक्त शिकायत को संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी आसपुर देवसरा और सप्लाई इन्सपेक्टर को प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिये और कहा कि यदि जांच में शिकायत सही पायी जाती है तो सम्बन्धित कोटेदार का कोटा निलम्बित कर उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार ग्रामसभा भैदपुर विकास खण्ड मंगरौरा के ग्रामवासियों द्वारा शिकायत की गयी कि कोटेदार नरेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा राशन का वितरण नही किया जाता और निर्धारित दर से अधिक पैसे की वसूली की जाती है उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी मंगरौरा और सप्लाई इन्सपेक्टर को प्रकरण की जांच कर दोषी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने पूर्व के तहसील दिवस की शिकायत का निस्तारण अब तक न किये जाने पर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत पट्टी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये। 

जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिला स्तरीय अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनता की जो शिकायतें प्राप्त हो रही है इन शिकायतों का निस्तारण समयबद्धता व गुणवत्तापूर्ण तरीके से करना सुनिश्चित करें। शिकायतों के निस्तारण में जो आख्या अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा प्राप्त होती है उस आख्या का परीक्षण जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा अनिवार्य रूप से किया जाये कि जो आख्या प्राप्त हो रही है वह गुणवत्तापूर्ण है कि नही क्योंकि गलत आख्या प्राप्त होने पर शिकायतों का निस्तारण नही हो पाता और शिकायकर्ता द्वारा बार-बार शिकायत को सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रस्तुत किया जाता है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि शिकायत के निस्तारण में यदि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही है तो उस समस्या के सम्बन्ध में भी शिकायतकर्ता को अवगत करायें कि आपकी समस्या का निस्तारण इस कारण से हो नही सका।  

सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी पट्टी डी0पी0 सिंह सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

------------------------

जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर पट्टी तहसील के सभागार लोगों को शौचालय के प्रयोग एवं साफ-सफाई के लिये जागरूक किया गया

--------------------

विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर पट्टी तहसील के सभागार में जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही की अध्यक्षता में लोगों को अधिक से अधिक शौचालय का प्रयोग एवं साफ-सफाई हेतु जागरूक किया गया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर लोगों से कहा कि स्वच्छता और स्वास्थ्य एक दूसरे के पूरक है, इसलिये अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ एवं सुन्दर रखें। ग्रामीण क्षेत्रों में एक अभियान चलाकर साफ-सफाई की व्यवस्था को बेहतर बनाना होगा और इस अभियान में समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी होनी चाहिये। वेक्टर जनित रोग वहीं उत्पन्न होते है जहां पर जल का जमाव अधिक मात्रा में होता है इसलिये लोगों को इस बात का विशेष ध्यान देना चाहिये कि अपने घर के आस-पास कहीं पर भी पानी इकट्ठा न होने दे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने लोगों को डेंगु बुखार से बचाव हेतु विभिन्न तरीकों के सम्बन्ध बिन्दुवार जानकारी प्रदान की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

------------------------

जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत 45 वाहन चालकों का किया गया चालान 

प्रतापगढ़। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रर्वतन) मनोज सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत प्रर्वतन की कार्यवाही की गयी, प्रर्वतन की कार्यवाही के दौरान बिना हेलमेट/सीट बेल्ट के 45 वाहन चालकों का चालान किया गया तथा 22 चालकों का ब्रीथ एनालाइजर द्वारा चेकअप किया गया। इसी क्रम में जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण कल दिनांक 20 नवम्बर को किया जायेगा। नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण के उपरान्त चश्मे का वितरण भी किया जायेगा जिसका शुभारम्भ उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र कानपुर वी0के0 त्रिपाठी द्वारा किया गया है। आम जनमानस उक्त कार्यक्रम में पहुॅचकर नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण करायें।