मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के पुरातन छात्र संघ के तत्वाधान में राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन संपन्न

मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के पुरातन छात्र संघ के तत्वाधान में राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन संपन्न

विमलेश मिश्र 

प्रयागराज! मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के पुरातन छात्र संघ के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न हुआ सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ  डी0 के0 निगम भूतपूर्व विभागाध्यक्ष मेडिसिन विभाग विशिष्ट अतिथि डॉ  पी 0 सी 0सक्सेना भूतपूर्व प्रधानाचार्य एवं संरक्षक पुरातन छात्र संघ प्रोफेसर एस पी सिंह प्रधानाचार्य मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज द्वारा किया गया। चिकित्सा क्षेत्र में चिकित्सीय सेवा में कानूनी बारीकियों के बारे में अवगत कराया गया।  संघ के सचिव  डॉ अनिल कुमार सरोज सचिव एल्यूमिनाई वेलफेयर एसोसिएशन  ने बताया कि इस कार्यक्रम के प्रमुख उद्देश्य क्योंकि हर क्षेत्र में चिकित्सकों  को  कई सामान्य बीमारियों से ग्रस्त रोगियों का सामना करना पड़ता है अतः सभी को उसके विषय में प्राथमिक ज्ञान होना आवश्यक है। इसे उचित कदम उठाने में  सक्षम हो सकें और बताया कि इस तरह अलग अलग बीमारियों की विषयों में हर वर्ष यह संघ कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। कार्यक्रम के अंत में आयोजन सचिव डॉ पीयूष सक्सेना ने सभी आगंतुकों एवं आयोजन समिति के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यशाला को सफल सफल बनाने के सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।