जुड़े विषयों की सघन निगरानी की जाए ताकि ट्रेनों की समयपालनता में और सुधार हो और कोई भी ट्रेन ऐसे कारणों से विलंबित न हो।

महाप्रबंधक द्वारा ट्रेन संचालन में संरक्षा हेतु उल्लेखनीय योगदान देने वाले रेलकर्मी पुरस्कृत



     आज दिनांक 11 नवम्बर , 2019 को उत्तर मध्य रेलवे परिक्षेत्र में ट्रेन संचालन में संरक्षा की दृष्टि से उल्लेखनीय योगदान करने वाले 21 रेल कर्मियों को महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे श्री राजीव चौधरी ने पुरस्कृत एवं सम्मानित किया। पुरस्कृत होने वालों में लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, प्वाइंट्समैन एवं ट्रैक मेन्टेनर शामिल थे।


     इस अवसर आयोजित संरक्षा/समयपालनता बैठक को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे श्री राजीव चौधरी ने सम्मानित होने वाले रेल कर्मियों की संरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता एवं असाधारण सतर्कता द्वारा संभावित दुर्घटनाओं को बचाने के लिए प्रशंसा की। उन्होंने बल दिया कि भारतीय रेल एवं उत्तर मध्य रेलवे में संरक्षा रेल के सभी कार्यों के निष्पादन हेतु मूलभूत दर्शन के रूप में अंतर्निहित है। महाप्रबंधक ने कहा कि संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ट्रेन संचालन संबंधी सभी नियमों और विनियमों की अच्छी जानकारी होनी चाहिए और संरक्षा से जुड़े स्टाफ को रिफ्रेशर कोर्सों के लिए भेजा जाए । उन्होंने अपने संबोधन के दौरान अधिकारियों को नियमित रात्रिकालीन निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया और साथ ही निरीक्षणों के दौरान कार्यस्थलों के निरीक्षण के लिए निर्देशित करते हुए कार्यस्थलों पर संरक्षा से जुड़े मानदंडों का अनुपालन को भी देखने का निर्देश दिया । इसी क्रम मे उन्होंने ट्रेन परिचालन में संरक्षा, बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और गतिशीलता में सुधार लाने से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों द्वारा प्री डिपार्चर डिटेंशन से जुड़े विषयों की सघन निगरानी की जाए ताकि ट्रेनों की समयपालनता में और सुधार हो और कोई भी ट्रेन ऐसे कारणों से विलंबित न हो।


            इस अवसर पर कर्मचारियों को मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री एस के कश्यप और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया। पुरस्कार समारोह एवं समीक्षा बैठक में उत्तर मध्य रेलवे के सभी प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्ष और वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीन मंडलों इलाहाबाद, आगरा और झांसी के मंडल रेल प्रबंधक उपस्थित थे ।