इलाहाबाद, झॉंसी, आगरा  मंडल के कुल 33 कर्मचारियों को पुरस्‍कृत किया गया ।

 इलाहाबाद, झॉंसी, आगरा  मंडल के कुल 33 कर्मचारियों को पुरस्‍कृत किया गया ।


डॉ.  आनंद टंडन, प्रमुख मुख्‍य चिकित्‍सा निदेशक ने पुरस्‍कृत  सभी कर्मचारियों को शुभकामनाऍं   दी।  उन्होंने कहा कि “आप सभी कर्मचारियों का आज के दिन का यह महत्‍व है कि आप लोग  को  मुख्‍यालय ने एक छोटी-सी  प्रोत्‍साहन राशि एवं प्रशास्ति पत्र देकर सम्‍मानित किया गया ।  मरीजों की प्रति अपनी सेवा एवं प्रशासन के प्रति जिस लगान का परिचय दिया हैवह अनुशंसीय है ।  आप लोग मरीजों के प्रति मधुर एवं उचित संपर्कविश्‍वास से सेवा प्रदान करने की प्रति तत्‍पर  रहे । रेलवे भर्ती बोर्ड, एवं रेलवे भर्ती प्रकोष्‍ठ इलाहाबाद द्वारा चयनित  कर्मचारी का चिकित्‍सा परीक्षण में आप सभी ने महत्‍वपूण एवं सराहनीय कार्य किया गया  है ।“  


      भारत सरकार के स्‍वच्‍छता मिशन के प्रति विशेष रूप से सफाई कर्मचारी रेलवे कॉलोनीकार्य स्‍थल परिसर की स्‍वच्‍छता पर विशेष ध्‍यान देने की लिए प्रोत्‍साहित किया गया ।  भारत सरकार के प्रधानमंत्री स्‍वचछता पर विशेष योगदान दे रहे हैउनका स्‍वच्‍छता मिशन के प्रति पूरी तत्‍परता से जूट जाने के लिए कहा।


सभी प्रशासनिक अधिकारियों एवं चिकित्‍सा अधिकारियों को दवाईयॉं एवं उचित टेक्‍नोलॉंजी के द्वारा मरीजों के प्रति विश्‍वास एवं संपर्क कायम करते की सलाह दी ।  मरीजों से  मिल रही छोटी मोटी शिकायतों  को रूचि लेते हुए शीघ्र निस्‍तारण करने एवं शिकायत का अवसर न दें । सभी को तत्‍परता, सौहापूर्ण एवं कड़ी मेहनत से कार्य करते रहने को प्रेरित करते हुए संबोधन समाप्‍त किए ।


समारोह में, डॉ. (श्रीमती) एस. दत्‍ता,   मुख्‍य  स्‍वास्‍थ्‍य निदेशक,  डॉ. संजीव कुमार हण्‍डु अपर मुख्‍य स्‍वास्‍थ्‍य निदेशक, केंद्रीय चिकित्‍सालय इलाहाबादडॉ. राकेश निगमअपर मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षकइलाहाबाद, डॉ. प्रकाश मुरमु, अपर मुख्‍य चिकित्‍सा निदेशक/टी.ए.,  एवं प्रमुख मुख्‍य चिकित्‍सा निदेशक कार्यालय के कर्मचारीगण  उपस्थित  थे ।


डॉ. प्रकाश मुरमु, अपर मुख्‍य चिकित्‍सा निदेशक/टी.ए. द्वारा धन्‍यवाद ज्ञापन के पश्‍चात् पुरस्‍कार वितरण समारोह को  समाप्‍त किया गया ।