बाल दिवस पर बृज बिहारी सहाय इंटरनेशनल स्कूल में सम्पन्न हुए बाल विज्ञान मेला में बच्चों की रही धूम
14-नवंबर-2019, प्रयागराज। आज राष्ट्रीय बाल दिवस के सुअवसर पर आई साइंस वर्ल्ड, विपनेट - विज्ञान प्रसार, भारत सरकार एवं बृज बिहारी सहाय इंटरनेशनल स्कूल के साथ संयुक्त तत्वधान में एक दिवसीय बाल विज्ञान मेला का सफल आयोजन गोहारी, फाफामऊ में प्रातः 09 बजे से अपराह्न 02 बजे तक किया गया जिसमें विद्यालय के लगभग 2500 बच्चे प्रतिभाग करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ बी० बी० सहाय, अध्यक्ष, बृज बिहारी सहाय विद्यालय समिति रहे। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अतिथियों को जानकारी देते हुए बताया कि हमारे संविधान में धारा 51(क) आम भारतीयों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, जाँचने की, जिज्ञासा, सुधार एवं मानवता का दायित्व होना चाहिए; ऐसा कहता है। ये धारा को जोड़ने का श्रेय कहीं न कहीं चाचा नेहरू को भी जाता है इस आधार पर इस राष्ट्रीय बाल दिवस पर विज्ञान मेला का आयोजन बड़ा ही प्रासंगिक बनता है। उन्होंने विद्यालय के प्रबंधक रणजीत सिंह और प्रधानाचार्या अलका श्रीवास्तव के साथ आई साइंस वर्ल्ड और विपनेट, भारत सरकार को ऐसे प्रभावी आयोजन करवाने के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक रणजीत सिंह और प्रधानाचार्या अलका श्रीवास्तव के साथ आई साइंस वर्ल्ड के इं० स्वप्निल कुमार शर्मा ने बच्चों को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में "चमत्कारों का वैज्ञानिक व्याख्यान" आई साइंस वर्ल्ड के विज्ञान संचारक प्रमोद मिश्रा द्वारा दिया गया जो कि विगत तीस वर्षों से इस क्षेत्र में समाज को जागृत करते चले आ रहे हैं और राष्ट्रीय पटल पर भी उनकी सशक्त पहचान है। उन्होंने बच्चों को हाँथों की सफाई, यंत्रों, रसायनों, मानोविज्ञान, दर्द, इत्यादि के इस्तेमाल से किये जाने वाले चमत्कारों को बच्चों के समक्ष करके दिखाया एवं तदुपरांत उनका वैज्ञानिक व्याख्यान भी दिया। इसी के साथ ही वो यह भी बताएंगे कि अगर समाज में चमत्कार के नाम पर कोई उत्पीड़न करता है तो हमें क्या कदम उठाने चाहिए।
इसीक्रम में सेन्टर कोऑर्डिनेटर, इं० ऋतांशु गुप्ता "लो कॉस्ट साइंस एक्सपेरिमेंट" गतिविधि के लिए विशेषज्ञ की भूमिका में रहे। इस दरमियान वो बच्चों को मुसम्बी के छिलके से गुबारा फुटना, मुसम्बी के छिलके से आग तेज होने, गुब्बारे में नमक चिपकना, तरंगों के चलने का तरीका, गुबारे का एम्पलीफायर बन जाना, कागज के पुल पर असाधारण भार रखना जैसे प्रयोगों को उपस्थित बच्चों के मध्य करके दिखाया एवं उनके वैज्ञानिक सिद्धान्तों पर प्रकाश डाले। आई साइंस वर्ल्ड के इं० ऋषभ कुमार पांडेय उनके साथ सहायक की भूमिका में रहे।
रणजीत सिंह, प्रबंधक, बृज बिहारी सहाय इंटरनेशनल स्कूल ने बच्चों से मुखातिब होते हुए अपने संबोधन में कहा कि आज के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह था कि किस प्रकार से समकालीन शिक्षा व्यवस्था के बीच बच्चों में बचपन से ही गुम होती जिज्ञासा और तार्किक बोध का अनुपचारिक शिक्षा के माध्यम से विकास एवं संवर्धन किया जा सके ताकि नविनिहालों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का संचार हो।
प्रधानाचार्या अल्का श्रीवास्तव ने उद्धघाटन उपरांत सभी का स्वागत किया एवं आई साइंस वर्ल्ड के अकादमिक कोऑर्डिनेटर इं० स्वप्निल कुमार शर्मा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मंच संचालन किया। तद्पश्चात मिष्ठान वितरण से कार्यक्रम का समापन हुआ।